न चमक-दमक न हैवी डिजाइन ऑफिस हो शादी, पहनें Athiya Shetty सी जूलरी
Other Lifestyle Jan 22 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें अथिया शेट्टी की ग्लैमरस जूलरी कलेक्शन
अथिया शेट्टी के जूलरी कलेक्शन से इंस्पायर होकर पाएं सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक। ऑफिस से लेकर शादी तक, हर मौके के लिए परफेक्ट जूलरी टिप्स।
Image credits: Instagram
Hindi
AD और एंब्राल्ड रिंग्स
झुमके, बाली और नेकलेस ही नहीं आप AD, रूबी और एंब्राल्ड स्टोन वाले रिंग्स भी अपने हाथों के लिए चुन सकते हैं। ये रिंग्स आपके मॉर्डन और ट्रेडिश्नल दोनों आउटफिट के साथ मैच होंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
कुंदन चोकर डिजाइन
लहंगा या पिर साड़ी के लिए कुछ स्टाइलिस लेकिन ट्रेडिशनल नेकपीस तलाश रहे हैं, तो आप इस तरह 2 सेट ऑफ चोकर और लॉन्ग नेकपीस पहन सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑक्सीडाइज चोकर
ऑक्सीडाइज चोकर का ट्रेंड तो आज भी है, आप इसे कॉटन साड़ी और सूट के साथ पहन सकते हैं। चिकनकारी सूट के साथ भी आपके गले में ऐसे चोकर खूब जचेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
स्पायरल हूप्स
वैसे तो ज्यादा तर लोग प्लेन या फिर स्टोन वाले हुप्स पहनते हैं, लेकिन जूलरी के मामले में अथिया एकदम अलग हैं। आप भी वेस्टर्न आउटफिट के लिए ऐसे स्पायरल हूप्स ट्राई करें।
Image credits: Instagram
Hindi
लिंक ऑफ नेकलेस
नेकलेस के फंकी डिजाइन की बात करें, तो लिंक ऑफ नेकलेस आपको स्टाइलिश और क्लासी लुक देगा। इस तरह के लिंक ऑफ नेकपीस को आप टर्टल नेक या हाई नेक आउटफिट के साथ पहन सकते हैं।