अथिया शेट्टी के जूलरी कलेक्शन से इंस्पायर होकर पाएं सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक। ऑफिस से लेकर शादी तक, हर मौके के लिए परफेक्ट जूलरी टिप्स।
झुमके, बाली और नेकलेस ही नहीं आप AD, रूबी और एंब्राल्ड स्टोन वाले रिंग्स भी अपने हाथों के लिए चुन सकते हैं। ये रिंग्स आपके मॉर्डन और ट्रेडिश्नल दोनों आउटफिट के साथ मैच होंगे।
लहंगा या पिर साड़ी के लिए कुछ स्टाइलिस लेकिन ट्रेडिशनल नेकपीस तलाश रहे हैं, तो आप इस तरह 2 सेट ऑफ चोकर और लॉन्ग नेकपीस पहन सकते हैं।
ऑक्सीडाइज चोकर का ट्रेंड तो आज भी है, आप इसे कॉटन साड़ी और सूट के साथ पहन सकते हैं। चिकनकारी सूट के साथ भी आपके गले में ऐसे चोकर खूब जचेंगे।
वैसे तो ज्यादा तर लोग प्लेन या फिर स्टोन वाले हुप्स पहनते हैं, लेकिन जूलरी के मामले में अथिया एकदम अलग हैं। आप भी वेस्टर्न आउटफिट के लिए ऐसे स्पायरल हूप्स ट्राई करें।
नेकलेस के फंकी डिजाइन की बात करें, तो लिंक ऑफ नेकलेस आपको स्टाइलिश और क्लासी लुक देगा। इस तरह के लिंक ऑफ नेकपीस को आप टर्टल नेक या हाई नेक आउटफिट के साथ पहन सकते हैं।