साड़ी की शोभा बढ़ाने के लिए लहरिया ब्लाउज डिज़ाइन एक बेहतरीन विकल्प है। मल्टीकलर से लेकर हॉल्टर नेक तक, कई डिज़ाइन आपके लुक को रॉयल बना सकते हैं।
भला हर एक साड़ी के लिए मैचिंग ब्लाउज कौन ढूंढे, तो क्यों साड़ी की खूबसूरती बढ़ाने वाली ऐसी मल्टीकलर लहरिया ब्लाउज पहनें और सादगी में सुंदरता पाएं।
ट्रेडिश्नल टच के साथ मॉर्डर्न लुक चाहिए, तो देर क्यों करना इस तरह के खूबसूरत और एलिगेंट हॉल्टर नेक डिजाइन में लहरिया ब्लाउज पहनें और पाएं जलवेदार लुक।
सिल्क, साटन, मिक्स सिल्क की साड़ी को दिखाना है रॉयल और क्लासी तो साड़ी का मान बढ़ाने के लिए फटाफट पहन लें इस तरह के सिल्क ब्लेंड लहरिया ब्लाउज।
वाह कितनी प्यारी लग रही हो, सुनने के लिए तरस रहे हैं कान, तो पहनें सिंपल साड़ी के साथ ये हैवी लेस वर्क वाली लहरिया ब्लाउज, मरी हुई साड़ी में डालेगी जान।
ब्रोक्रेड, सिल्क, साटन, शिफोन और दूसरे साड़ी की एहमियत बढाना चाहते हैं, तो इस तरह के वी नेक में लहरिया पैटर्न वाली साड़ी पहनें औप दिखाएं अपनी रईसी।