प्लेन हो या एंब्रॉयडेड, Leheriya Pattern Blouse से साड़ी लगेगी रॉयल
Other Lifestyle Jan 22 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें लहरिया पैटर्न ब्लाउज के डिजाइन
साड़ी की शोभा बढ़ाने के लिए लहरिया ब्लाउज डिज़ाइन एक बेहतरीन विकल्प है। मल्टीकलर से लेकर हॉल्टर नेक तक, कई डिज़ाइन आपके लुक को रॉयल बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टीकलर लहरिया ब्लाउज
भला हर एक साड़ी के लिए मैचिंग ब्लाउज कौन ढूंढे, तो क्यों साड़ी की खूबसूरती बढ़ाने वाली ऐसी मल्टीकलर लहरिया ब्लाउज पहनें और सादगी में सुंदरता पाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हॉल्टर नेक लहरिया ब्लाउज
ट्रेडिश्नल टच के साथ मॉर्डर्न लुक चाहिए, तो देर क्यों करना इस तरह के खूबसूरत और एलिगेंट हॉल्टर नेक डिजाइन में लहरिया ब्लाउज पहनें और पाएं जलवेदार लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्क ब्लेंड लहरिया ब्लाउज
सिल्क, साटन, मिक्स सिल्क की साड़ी को दिखाना है रॉयल और क्लासी तो साड़ी का मान बढ़ाने के लिए फटाफट पहन लें इस तरह के सिल्क ब्लेंड लहरिया ब्लाउज।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुल स्लीव लहरिया ब्लाउज
वाह कितनी प्यारी लग रही हो, सुनने के लिए तरस रहे हैं कान, तो पहनें सिंपल साड़ी के साथ ये हैवी लेस वर्क वाली लहरिया ब्लाउज, मरी हुई साड़ी में डालेगी जान।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी नेक लहरिया ब्लाउज विथ बॉर्डर
ब्रोक्रेड, सिल्क, साटन, शिफोन और दूसरे साड़ी की एहमियत बढाना चाहते हैं, तो इस तरह के वी नेक में लहरिया पैटर्न वाली साड़ी पहनें औप दिखाएं अपनी रईसी।