प्लेन साड़ी में जान डालनी है तो आथिया शेट्टी का ये ब्लाउज पीस काफी स्टाइलिश है। उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन को कीहोल डिजाइन के साथ बनवाया है जो कि ब्लाउज में जान डाल रहा है।
Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi
प्रिंसेस कट डीप नेक ब्लाउज
हर लेडी के पास लाल साड़ी जरूर होती है। आप अपनी रेड साड़ी के साथ ऐसा स्टनिंग प्रिंसेस कट डीप नेक ब्लाउज स्टाइल करें। ऐसे पीस पर आपका फिगर भी बहुत स्टनिंग लगेगा।
Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi
हेक्सागॉन डीप नेक ब्लाउज
आइवरी ब्लाउज में इस तरह का कट स्लीव वाला पीस स्टनिंग लगेगा। आप हेक्सागॉन डीप नेक ब्लाउज को प्लेन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप हमेशा एम्बराल्ड जूलरी कैरी करें।
Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi
ट्यूब स्टाइल डीप नेक ब्लाउज
ब्लैक और ब्लू कलर की साड़ी के साथ आप ऐसा स्टनिंग ट्यूब स्टाइल डीप नेक ब्लाउज पहनकर खूबसूरत लग सकती हैं। इसपर आप चाहें तो मिरर या सीक्विन वर्क कराएं।
Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi
एंब्रायडरी फुल स्लीव डीप नेक ब्लाउज
डीप नेक में इस तरह का एंब्रायडरी फुल स्लीव डीप नेक ब्लाउज भी स्टाइल किया जा सकता है, जो काफी अट्रैक्टिव लगेगा। आप भी सैम ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi
हॉल्टर स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज
नेट साड़ी पर इस तरह का हॉल्टर स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज बेहद खूबसूरत लगेगा। आप इसके साथ कंट्रास्ट साड़ी भी वियर कर सकती हैं। साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज कैरी करके ग्लैमरस दिखेंगी।
Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi
सितारा वर्क बिकिनी ब्लाउज
शिमरी ब्रालेट या ऐसी सितारा वर्क बिकिनी ब्लाउज हर साड़ी की बोल्डनेस बढ़ा सकता है। आप ऐसे पीस को सादा, नेट और एंब्रायडरी हर तरह की साड़ी पर कैरी कर सकती हैं।