प्लेन साड़ी में जान डालनी है तो आथिया शेट्टी का ये ब्लाउज पीस काफी स्टाइलिश है। उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन को कीहोल डिजाइन के साथ बनवाया है जो कि ब्लाउज में जान डाल रहा है।
हर लेडी के पास लाल साड़ी जरूर होती है। आप अपनी रेड साड़ी के साथ ऐसा स्टनिंग प्रिंसेस कट डीप नेक ब्लाउज स्टाइल करें। ऐसे पीस पर आपका फिगर भी बहुत स्टनिंग लगेगा।
आइवरी ब्लाउज में इस तरह का कट स्लीव वाला पीस स्टनिंग लगेगा। आप हेक्सागॉन डीप नेक ब्लाउज को प्लेन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप हमेशा एम्बराल्ड जूलरी कैरी करें।
ब्लैक और ब्लू कलर की साड़ी के साथ आप ऐसा स्टनिंग ट्यूब स्टाइल डीप नेक ब्लाउज पहनकर खूबसूरत लग सकती हैं। इसपर आप चाहें तो मिरर या सीक्विन वर्क कराएं।
डीप नेक में इस तरह का एंब्रायडरी फुल स्लीव डीप नेक ब्लाउज भी स्टाइल किया जा सकता है, जो काफी अट्रैक्टिव लगेगा। आप भी सैम ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
नेट साड़ी पर इस तरह का हॉल्टर स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज बेहद खूबसूरत लगेगा। आप इसके साथ कंट्रास्ट साड़ी भी वियर कर सकती हैं। साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज कैरी करके ग्लैमरस दिखेंगी।
शिमरी ब्रालेट या ऐसी सितारा वर्क बिकिनी ब्लाउज हर साड़ी की बोल्डनेस बढ़ा सकता है। आप ऐसे पीस को सादा, नेट और एंब्रायडरी हर तरह की साड़ी पर कैरी कर सकती हैं।