Hindi

20+ गर्ल्स लगेंगी बोल्ड बाला, बैचलर पार्टी में पहनें Avneet जैसी ड्रेस

Hindi

हॉट वेस्टर्न आउटफिट

अवनीत इसबार ब्लैक कलर के हद से ज्यादा हॉट वेस्टर्न आउटफिट में लाइमलाइट बटोर रही हैं। गाउन की डिजाइन उनकी उम्दा फैशन चॉइस पर पकड़ को झलका रही थी।

Image credits: instagram
Hindi

कोर्सेट अपर और मरमेड स्कर्ट

Manish Gharat के डिजाइनर कलेक्शन से आए इस आउटफिट में कोर्सेट अपर और मरमेड स्टाइल स्कर्ट की डिटेलिंग है। ये बॉडी हगिंग गाउन किसी भी बैचलर या कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

ग्लव्स ने दिया सिंजलिंग लुक

इस ड्रेस में बोल्ड लुक ऐड करने के लिए ट्रांसपैरेंट नेट फैब्रिक वाले ग्लव्स ऐड कर सिंजलिंग लुक बनाया था। आप भी इसे कॉपी कर सकती हैं और चाहें तो रेड कलर के ग्लव्स भी चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आपकी बॉडी होगी हाईलाइट

देखा जाए तो मरमेड फिटिंग वाले आउटफिट हमेशा टोन्ड लॉअर बॉडी हाईलाइट करते हैं। इनकी फिटिंग इतनी बढ़िया आती है आपका फिगर पूरी पार्टी में फ्लॉन्ट होने वाला है। 

Image credits: instagram
Hindi

ज्वैलरी का रखें खास ध्यान

इस लुक में आप मिनिमल ऐक्ससरीज ऐड करें। वैसे ब्लैक आउटफिट के साथ हमेशा डायमंड स्टाइल ज्वेलरी खूब जमती है। सिर्फ ईयररिंग्स और नेकपीस को ही बोल्ड लुक के हिसाब से चॉइस करें। 

Image credits: instagram
Hindi

हेयरस्टाइल करें कस्टमाइज

इनदिनों चल रहे न्यूड टोन एंड ग्लॉसी टच मेकअप को चुनें। साथ ही रेट्रो वाइट के लिए आप हेयरस्टाइल को कस्टमाइज करें और कर्ल के साथ मैसी बन स्टाइल करें।

Image credits: instagram

पहाड़ों पर बिताना है वैलेंटाइन डे, तो पार्टनर के साथ घूम आए ये 8 जगह

Bandhej Saree में लगना है धक-धक गर्ल? खर्च करने होंगे इतने हजार

जेठानी को है जलाना, तो कृति खरबंदा के 7 साड़ी-ब्लाउज से लें इंस्पिरेशन

सांवली सलोनी गर्ल के लिए,पीवी सिंधू की 10 फैशन को करें हैक