डस्की गर्ल पर लाइट कलर सूट करता है। आप अगर लहंगा लेने जा रही हैं तो पीवी सिंधू की जरीवर्क लहंगा खरीद सकती है। ब्लाउज में फुल स्लीव्स जोड़कर इसे और खूबसूरत बना सकती हैं।
प्रिटेंड को-ऑर्डसेट में पीवी सिंधू कमाल की लग रही हैं। सांवले रंग पर इस तरह का ड्रेस काफी बेहतरीन लगता है।
पीवी सिंधू सिल्वर कलर की फुल स्लीव्स स्ट्रेट गाउन में प्यारी लग रही हैं। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने खुद को संवारा है।
पीवी सिंधू मल्टीकलर लॉन्ग साइड कट में प्यारी लग रही है। फुल स्लीव्स ड्रेस के साथ आप अपने बालों खुला छोड़ सकती हैं।
लाइट पिंक कलर के अनारकली सूट के साथ पीवी ने चोकर बना है। आप देख सकते हैं कि सिंधू का हर ड्रेस फुल स्लीव्स है। इससे वो अपने डस्की हैंड को छुपा सकती हैं।
पीवी सिंधू रेड सूट में काफी सुंदर लग रही है। सूट पर गोल्डन जरी का खूबसूरत वर्क हो रखा है। गले में डायमंड नेकलेस उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रही है।
ब्लू कलर के सीक्वेंस ड्रेस में पीवी सिंधू काफी स्टाइलिश लग रही है। आप भी इस तरह के ड्रेस को पार्टी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
सिल्वर वर्क से सजे लाइट येलो लहंगा में पीवी सिंधू बहुत ही खूबसूरत लग रही है। वेडिंग के लिए आप इस तरह का लहंगा डिजाइन करा सकती है अगर आपका रंग डस्की यानी सांवला हो तो।
रेड कलर के प्लाजो सेट में पीवी सिंधू ट्रेडिशनल लुक दे रही है। दीवाली या फिर अन्य पर्व में आप इस तरह के आउटफिट को चुन सकती हैं।
ब्लू कलर के रफल साड़ी में सिंधू सोबर लुक दे रही है। इसके साथ उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज को चुना है।