Hindi

सांवली सलोनी गर्ल के लिए,पीवी सिंधू की 10 फैशन को करें हैक

Hindi

पिंक जरीवर्क लहंगा

डस्की गर्ल पर लाइट कलर सूट करता है। आप अगर लहंगा लेने जा रही हैं तो पीवी सिंधू की जरीवर्क लहंगा खरीद सकती है। ब्लाउज में फुल स्लीव्स जोड़कर इसे और खूबसूरत बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

को-ऑर्ड सेट

प्रिटेंड को-ऑर्डसेट में पीवी सिंधू कमाल की लग रही हैं। सांवले रंग पर इस तरह का ड्रेस काफी बेहतरीन लगता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर स्ट्रेट गाउन

पीवी सिंधू सिल्वर कलर की फुल स्लीव्स स्ट्रेट गाउन में प्यारी लग रही हैं। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने खुद को संवारा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर लॉन्ग साइड कट ड्रेस

पीवी सिंधू मल्टीकलर लॉन्ग साइड कट में प्यारी लग रही है। फुल स्लीव्स ड्रेस के साथ आप अपने बालों खुला छोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली सूट

लाइट पिंक कलर के अनारकली सूट के साथ पीवी ने चोकर बना है। आप देख सकते हैं कि सिंधू का हर ड्रेस फुल स्लीव्स है। इससे वो अपने डस्की हैंड को छुपा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड जरीवर्क सूट

पीवी सिंधू रेड सूट में काफी सुंदर लग रही है। सूट पर गोल्डन जरी का खूबसूरत वर्क हो रखा है। गले में डायमंड नेकलेस उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू सीक्वेंस ड्रेस

ब्लू कलर के सीक्वेंस ड्रेस में पीवी सिंधू काफी स्टाइलिश लग रही है। आप भी इस तरह के ड्रेस को पार्टी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट येलो लहंगा

सिल्वर वर्क से सजे लाइट येलो लहंगा में पीवी सिंधू बहुत ही खूबसूरत लग रही है। वेडिंग के लिए आप इस तरह का लहंगा डिजाइन करा सकती है अगर आपका रंग डस्की यानी सांवला हो तो।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड प्लाजो सेट

रेड कलर के प्लाजो सेट में पीवी सिंधू ट्रेडिशनल लुक दे रही है। दीवाली या फिर अन्य पर्व में आप इस तरह के आउटफिट को चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू रफल साड़ी

ब्लू कलर के रफल साड़ी में सिंधू सोबर लुक दे रही है। इसके साथ उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज को चुना है। 

Image credits: Instagram

शादी फंक्शन के लिए 7 बेस्ट ज्वेलरी Design, आप ही लगेंगी सबसे स्टाइलिश

लोलो की तरह पहन ली 8 Fusion ड्रेस, तो सहेली हो जाएगी जल भुनकर राख

घर में पैसों की होगी बरसात, लगाएं ये 6 तरह का 'मनी'प्लांट

बागवानी करने जा रहे हैं तो 7 Best Gardening Tips और Ideas को आजमाएं