Hindi

लोलो की तरह पहन ली 8 Fusion ड्रेस, तो सहेली हो जाएगी जल भुनकर राख

Hindi

करिश्मा का फ्यूजन स्टाइल

करिश्मा कपूर की तरह आप बॉटल ग्रीन कलर का लॉन्ग प्लेन स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ सीक्वेंस वर्क किया हुआ पेप्लम स्टाइल फुल स्लीव्स टॉप कैरी करके इंडो वेस्टर्न लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लेयर स्कर्ट एंड वन शोल्डर टॉप

करिश्मा की तरह आप इस तरह की ऑफ व्हाइट फ्लेयर वाली स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ गोल्डन सीक्वेंस में वन शोल्डर टॉप कैरी करके इसमें एक लॉन्ग वेल लगवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रोकेड सूट

अपने सिंपल से सूट को इंडो वेस्टर्न लुक देने के लिए आप ब्रोकेड मटेरियल का लॉन्ग कोट स्टाइल कुर्ता स्टिच करवा सकती हैं और इसके साथ लॉन्ग प्लाजो पैंट पहने।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी के साथ पहने ओवर साइज ब्लेजर

लोलो के इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें वह रेड कलर की नेट की साड़ी कैरी की हुई है और इसी से मिलता हुआ रेड कलर का सीक्वेंस वाला ओवर साइज ब्लेजर पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

धोती स्टाइल स्कर्ट एंड पेप्लम टॉप

करिश्मा का यह लुक भी आप किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं, जिसमें वह ब्लैक कलर की धोती स्टाइल स्कर्ट कैरी की हुई है और उसके साथ प्रिंटेड पेप्लम टॉप पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

केप स्टाइल साड़ी

किसी भी सिंपल सी साड़ी को इंडो वेस्टर्न लुक देने के लिए आप उसके ऊपर कंट्रास्ट में इस तरीके का केप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड पैंट सूट

करिश्मा की तरह पैंट सूट को इंडो वेस्टर्न लुक देने के लिए आप इस तरीके का सैटिन का प्रिंटेड पैंट सूट पहन सकती हैं। उसके साथ ढेर सारी बैंगल्स पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram

घर में पैसों की होगी बरसात, लगाएं ये 6 तरह का 'मनी'प्लांट

बागवानी करने जा रहे हैं तो 7 Best Gardening Tips और Ideas को आजमाएं

खौफ...दहशत नहीं बल्कि इन 7 सांपों को देखकर हो जाएगा प्यार

Mahatma Gandhi's death anniversary: बापू के 10 प्रेरणादायक वचन