Hindi

खौफ...दहशत नहीं बल्कि इन 7 सांपों को देखकर हो जाएगा प्यार

Hindi

ब्लू कोरल स्नेक

ब्लू कोरल स्नेक नीली और काली धारियों से सजी होती है। हालांकि यह सांप काफी जहरीला होता है।

Image credits: social media
Hindi

सनबीम स्नेक

दक्षिण पूर्व एशिया में पाए जाने वाले सनबीम सांपों में एक चमकदार, इंद्रधनुषी रंग का होता है। जो लाइट के संपर्क में आने पर चमकते हैं।

Image credits: reddit
Hindi

एल्बिनो बॉल पाइथॉ

बॉल पाइथॉन को कई लोग पालते हैं।पीला और सफेद पैटर्न में दिखने वाला यह सांप विनम्र स्वभाव और अनोखा रूप उन्हें सांप प्रेमियों के बीच पसंदीदा बनाता है।

Image credits: pexels
Hindi

गैबून वाइपर

अफ्रीका के सहारा और सवाना वन में यह पाया जाता है। यह काफी जहरीला होता है। किसी भी सांप की तुलना में इसके दांत लंबे होते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

रेनबो बोआ

रेनबो बोआ मूल रूप से मध्य और दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है। इसका रंग रेनबो की तरह होता है। जैसे ही इस पर लाइट पड़ती है इसका रंग बदल जाता है।

Image credits: social media
Hindi

एमराल्ड ट्री बोआ

ये आश्चर्यजनक सांप अपने खूबसूरत हरे रंग और उनके शरीर पर आकर्षक सफेद निशानों के लिए जाने जाते हैं। वे पेड़ों पर रहते हैं और मुख्य रूप से दक्षिण अमेरिका के जंगलों में रहते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

इंडियन सैंड बोआ

ये छोटे, जमीन पर रहने वाले सांप गहरे धब्बों के साथ अपने आकर्षक नारंगी या लाल-भूरे रंग के लिए जाने जाते हैं। वे भारत के कुछ हिस्सों में जमीन के अंदर रहते हैं।

Image credits: social media

Mahatma Gandhi's death anniversary: बापू के 10 प्रेरणादायक वचन

कातिल हसीना कहेंगे लोग, चुनें करीना सी रेड साड़ी के संग ये 7 फैशन

ब्रालेट ब्लाउज को मात देते हैं सामंथा रुथ प्रभु के 8 स्लीव्स ब्लाउज

लहंगा-चोली में हो जाएगी थू-थू, अगर पहनते वक्त कर दीं 5 Fashion Mistake