Hindi

कातिल हसीना कहेंगे लोग, चुनें करीना सी रेड साड़ी के संग ये 7 फैशन

Hindi

करीना का ब्लड रेड अवतार

करीना कपूर गोटापट्टी की जॉर्जेट में कमाल की लग रही हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंने बो ब्लाउज को जोड़ा है। न्यूड मेकअप के साथ डायमंड इयरिंग्स को अदाकारा ने जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

43 में करीना का परफेक्ट फिगर

43 की करीना अपने उम्र को मात देती नजर आती हैं। साड़ी को वो रॉयल अंदाज में कैरी करती हैं। ऑलिव ग्रीन नेट की साड़ी के साथ उन्होंने सीक्वेंस ब्लाउज को जोड़ा है। 

Image credits: instagram
Hindi

गोटापट्टी शिफॉन की साड़ी में मिसेज पटौदी

मिसेज पटौदी गोटापट्टी की शिफॉन साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने ईयरिंग्स पहन रखा है। सिंपल मेकअप में भी वो यंग गर्ल को स्टाइलिंग टिप्स दे रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक सीक्वेंस साड़ी में बोल्ड लुक

पिंक सीक्वेंस साड़ी के साथ तैमूर-जेह की मम्मी कातिल लग रही हैं। डीप नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने मास्टरपीस नेकलेस पहना है। बोल्ड लगने के लिए आप अदाकारा को फॉलो कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी में बेबो

बेबो यानी करीना कपूर ऑर्गेंजा साड़ी में प्यारी लग रही हैं। ट्यूब टॉप ब्लाउज के साथ उन्होंने ट्रांसपेरेंट कस्टमाइज साड़ी को चुना है।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन साटन की साड़ी में करीना

ग्रीन कलर की प्लेन साटन की साड़ी में करीना मस्त लग रही हैं। गले में ग्रीन स्टोन डायमंड की नेकलेस उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रही है।

Image credits: instagram
Hindi

येलो साड़ी का कमाल

येलो साड़ी में करीना पारंपरिक लुक दे रही है। बड़ी सी ईयरिंग्स और बालों में गजरा उनके लुक में चार-चांद लगा रही है। 

Image credits: instagram

ब्रालेट ब्लाउज को मात देते हैं सामंथा रुथ प्रभु के 8 स्लीव्स ब्लाउज

लहंगा-चोली में हो जाएगी थू-थू, अगर पहनते वक्त कर दीं 5 Fashion Mistake

कंघी में बाल छोड़ना या पानी की बाल्टी खाली रखना, ये 8 है गरीबी के कारण

बहु करेगी सास के दिल पर राज, जब पहनेगी अंकिता की तरह 10 बनारसी साड़ी