कंघी में बाल छोड़ना या पानी की बाल्टी खाली रखना, ये 8 है गरीबी के कारण
Other Lifestyle Jan 29 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
अलमारी में चाबी छोड़ना
अलमारी के दरवाजे पर कभी भी चाबी लगी नहीं छोड़नी चाहिए, क्योंकि वास्तु के अनुसार अगर हम चाबी अलमारी पर लगे हुए छोड़ते हैं तो इससे घर में पैसा टिकता नहीं है।
Image credits: freepik
Hindi
कंघी में बाल छोड़ना
बालों में कंघी करने के बाद अगर आपके बाल कंघी में ही रह जाते हैं या आप कंघी को ऐसे ही छोड़ देते हैं, तो यह भी दरिद्रता का संकेत देता है और ऐसे घर में पैसा नहीं टिकता है।
Image credits: freepik
Hindi
दरवाजे पर बेवजह ताला लगाना
अगर घर के दरवाजे पर आप बेवजह ताला लटका कर रखते हैं, तो कहते हैं कि लक्ष्मी जी ताला देखकर वापस लौट जाती हैं और घर में पैसे की बरकत नहीं होती है।
Image credits: freepik
Hindi
बाथरूम में खाली बाल्टी रखना
नहाने के बाद अगर आप बाथरूम में रखी हुई बाल्टी को खाली छोड़ देते हैं तो इससे भी बरकत नहीं होती है। कहते हैं कि बाथरूम में रखी बाल्टी को हमेशा भरा हुआ ही रखना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
टपकता नल
अगर आपके घर के नल या टंकी से पानी टपकता है, तो यह भी अशुभ संकेत देता है। कहते हैं कि इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
Image credits: social media
Hindi
खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान घर में रखना
अगर आपके घर में कोई भी खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा है, तो उसे घर से बाहर निकाल दें या इसे ठीक करवा लें, क्योंकि मान्यताओं के अनुसार खराब चीजें घर में रखने से धन की हानि होती है।
Image credits: social media
Hindi
इस दिन बाल कटवाना
हिंदू धर्म के अनुसार, गुरुवार और एकादशी के दिन कभी भी बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए, क्योंकि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और घर में आर्थिक तंगी आने लगती है।
Image credits: freepik
Hindi
शाम को पैसे देना
सूर्यास्त के बाद किसी को भी पैसा नहीं देना चाहिए, इससे घर में धन की हानि होती है। इतना ही नहीं सूर्यास्त के बाद दूध और दही भी किसी को नहीं देना चाहिए।