सांप कितने साल जीते हैं? जानें सबसे ज्यादा किस सांप की उम्र
Other Lifestyle Jan 29 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
सांप की लाइफ
सांप की लाइफ साइकल को मुख्य तौर पर 3 स्टेज में बांटा गया है, पहला स्टेज है अंडा है। मादा सांप एक बार में 10 से 15 अंडे देती है और जब तक इन अंडों से सपोले बाहर नहीं आ जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सांप के अंडे
सांप की कुछ प्रजातियां ऐसी भी हैं जो अंडे नहीं बल्कि सीधे बच्चे को जन्म देती हैं। जानकारी के मुताबिक अमूमन सांप के बच्चे अंडों से 50 से 55 दिन में बाहर आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
70 दिन के सांप
कुछ सांप ऐसे भी है जो 40 से 70 दिन भी लेते हैं। फिर सपोले छोटे-छोटे कीड़े-मकोड़े खाकर जिंदा रहते हैं और साल भर में उनके शरीर का आकार तकरीबन चार गुना तक बढ़ जाता है।
Image credits: social media
Hindi
सांप की उम्र किस पर निर्भर
विशेषज्ञों के मुताबिक सांप की उम्र उसकी प्रजाति पर निर्भर करती है। सांप की उम्र में उनके खानपान, जेनेटिक्स और पारिस्थितिकी जैसी चीजों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
Image credits: social media
Hindi
अजगर एक ऐसी प्रजाति
सांप की ज्यादातर प्रजातियों की औसत उम्र 8-10 साल की होती है, बोआ कंस्ट्रिक्टर मतलब बड़ा अजगर एक ऐसी प्रजाति है, जो सर्वाधिक दिन तक जिंदा रहता है।
Image credits: our own
Hindi
दुनिया के सबसे लंबे सांप
बोआ कंस्ट्रिक्टर की उम्र लगभग 40 साल तक हो सकती है, ये दुनिया के सबसे लंबे सांप में से एक हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कोबरा की उम्र
कोबरा की उम्र अमूमन 25-30 साल के बीच होती है, लेकिन चिड़ियाघर अथवा बंधक बनाकर रखने पर इनकी उम्र 35-40 की भी हो सकती है।