Other Lifestyle

बहु करेगी सास के दिल पर राज, जब पहनेगी अंकिता की तरह 10 बनारसी साड़ी

Image credits: Instagram

ब्लैक बनारसी साड़ी

शादी के बाद अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं, तो इस तरह की ब्लैक बेस में सिल्वर वर्क की हुई बनारसी साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ डायमंड ज्वेलरी जोड़ें।

Image credits: Instagram

पर्पल बनारसी साड़ी

लाल, पीले, हरे रंग के अलावा आप इस तरह की पर्पल कलर की बनारसी साड़ी भी पहन सकती हैं। इसके साथ बंद गले का ब्लाउज पहनें और हैवी चोकर सेट डालें।

Image credits: Instagram

बूटियों वाली बनारसी साड़ी

अंकिता लोखंडे के इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें वह स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहनी हुई है। जिसके ऊपर सिल्वर कलर की बूटी और बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: Instagram

गोल्डन बनारसी साड़ी

नई नवेली दुल्हन पर इस तरह की गोल्डन बनारसी साड़ी बहुत खूबसूरत लगेगी। इसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें और बालों में जूड़ा बनाएं।

Image credits: Instagram

चुनरी प्रिंट साड़ी

नई नवेली दुल्हन पर लाल रंग की चुनरी प्रिंट साड़ी भी बहुत खूबसूरत लगती है। जैसे इस तस्वीर में अंकिता लोखंडे ने लाल रंग की साड़ी को हैवी ज्वेलरी के साथ कैरी किया है।

Image credits: Instagram

साड़ी विद शॉल

सर्दियों के मौसम में अगर आप बनारसी साड़ी कैरी कर रही है, तो इस तरीके की गुलाबी और गोल्डन बॉर्डर वाली हैवी बनारसी चुन्नी या शॉल इसके साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

मराठी स्टाइल साड़ी

अगर आपकी शादी किसी मराठी परिवार में हुई है, तो इस तरीके की डार्क ग्रीन कलर की मराठी स्टाइल साड़ी कैरी करें और इसके साथ रेड कलर की बनारसी चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram

कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहने पिंक साड़ी

इस तरीके के गोल्डन कंट्रास्ट फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप प्लेन पिंक कलर की साड़ी पहन सकती है, जिसमें पतला सा गोल्डन कलर का बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: Instagram

हैवी रेड बनारसी साड़ी

नई नवेली दुल्हन पर सुर्ख लाल कलर की बनारसी साड़ी बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें गोल्डन कलर का हैवी बॉर्डर दिया है और अंकिता ने जूड़ा बनाकर ढेर सारे गुलाब के फूल बालों में लगाए हैं।

Image credits: Instagram