शादी के बाद अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं, तो इस तरह की ब्लैक बेस में सिल्वर वर्क की हुई बनारसी साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ डायमंड ज्वेलरी जोड़ें।
लाल, पीले, हरे रंग के अलावा आप इस तरह की पर्पल कलर की बनारसी साड़ी भी पहन सकती हैं। इसके साथ बंद गले का ब्लाउज पहनें और हैवी चोकर सेट डालें।
अंकिता लोखंडे के इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें वह स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहनी हुई है। जिसके ऊपर सिल्वर कलर की बूटी और बॉर्डर दिया हुआ है।
नई नवेली दुल्हन पर इस तरह की गोल्डन बनारसी साड़ी बहुत खूबसूरत लगेगी। इसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें और बालों में जूड़ा बनाएं।
नई नवेली दुल्हन पर लाल रंग की चुनरी प्रिंट साड़ी भी बहुत खूबसूरत लगती है। जैसे इस तस्वीर में अंकिता लोखंडे ने लाल रंग की साड़ी को हैवी ज्वेलरी के साथ कैरी किया है।
सर्दियों के मौसम में अगर आप बनारसी साड़ी कैरी कर रही है, तो इस तरीके की गुलाबी और गोल्डन बॉर्डर वाली हैवी बनारसी चुन्नी या शॉल इसके साथ पेयर कर सकती हैं।
अगर आपकी शादी किसी मराठी परिवार में हुई है, तो इस तरीके की डार्क ग्रीन कलर की मराठी स्टाइल साड़ी कैरी करें और इसके साथ रेड कलर की बनारसी चुन्नी पेयर करें।
इस तरीके के गोल्डन कंट्रास्ट फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप प्लेन पिंक कलर की साड़ी पहन सकती है, जिसमें पतला सा गोल्डन कलर का बॉर्डर दिया हुआ है।
नई नवेली दुल्हन पर सुर्ख लाल कलर की बनारसी साड़ी बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें गोल्डन कलर का हैवी बॉर्डर दिया है और अंकिता ने जूड़ा बनाकर ढेर सारे गुलाब के फूल बालों में लगाए हैं।