Other Lifestyle

लहंगा-चोली में हो जाएगी थू-थू, अगर पहनते वक्त कर दीं 5 Fashion Mistake

Image credits: social media

लहंगा पहनने की बेसिक टिप्स

लहंगे जैसी ट्रेडिशनल आउटफिट को कैरी कर रही हैं कुछ बेसिक टिप्स जरूर फॉलो करें। भूलकर भी आप ये पांच गलतियां ना करें, जो लहंगे का पूरा लुक ही बिगाड़ दे।

Image credits: social media

टाइट लहंगा सबसे बड़ी परेशानी

लहंगा पहनते वक्त कभी भी घुटन महसूस नहीं होनी चाहिए। फिटिंग के चक्कर में कई बार लहंगे में फ्री स्टाइल से घूमना या बैठना भी मुश्किल हो जाता है। लहंगा ऐसा चुनें जो कंफर्ट फील कराए।​

Image credits: social media

फैब्रिक की क्वालिटी

लॉ क्वालिटी कपड़ों में हमेशा लहंगे से तार निकलते हैं जो लहंगे के लुक को खराब कर देते हैं जिससे वह सस्ता और खराब दिखता है। कम कीमत से सावधान रहें और लग्जरी फैब्रिक का चयन करें।

Image credits: social media

दुपट्टा लगाता है चार चांद

लहंगे कई बार हम दुपट्टे की खूबसूरती के बारे में भूल जाते हैं। इसकी स्टाइल, लंबाई और कपड़ा पूरे लुक में बारी डिफरेंस ला सकता है। दुपट्टे की हर छोटी डिटेलिंग पर भी ध्यान दें।

Image credits: social media

जरा संभलकर चुनें कलर

लहंगा आपके पूरे लुक को बनाने या बिगाड़ने की एबिलिटी रखता है। लेकिन ढेर सारे शेड्स हर किसी पर अच्छे नहीं लगते। हमेशा ऐसे रंगों का चयन करें जो आपकी त्वचा की टोन से मेल खाते हों।

Image credits: social media

ना करें बॉडी टाइप इग्नोर

आम गलतियों में से एक यह है कि बॉडी टाइप को नजरअंदाज कर लहंगा चुनना। लड़कियों को यह समझने की जरूरत है कि हर चीज हर किसी पर अच्छी नहीं लगती। 

Image credits: social media