लहंगे जैसी ट्रेडिशनल आउटफिट को कैरी कर रही हैं कुछ बेसिक टिप्स जरूर फॉलो करें। भूलकर भी आप ये पांच गलतियां ना करें, जो लहंगे का पूरा लुक ही बिगाड़ दे।
लहंगा पहनते वक्त कभी भी घुटन महसूस नहीं होनी चाहिए। फिटिंग के चक्कर में कई बार लहंगे में फ्री स्टाइल से घूमना या बैठना भी मुश्किल हो जाता है। लहंगा ऐसा चुनें जो कंफर्ट फील कराए।
लॉ क्वालिटी कपड़ों में हमेशा लहंगे से तार निकलते हैं जो लहंगे के लुक को खराब कर देते हैं जिससे वह सस्ता और खराब दिखता है। कम कीमत से सावधान रहें और लग्जरी फैब्रिक का चयन करें।
लहंगे कई बार हम दुपट्टे की खूबसूरती के बारे में भूल जाते हैं। इसकी स्टाइल, लंबाई और कपड़ा पूरे लुक में बारी डिफरेंस ला सकता है। दुपट्टे की हर छोटी डिटेलिंग पर भी ध्यान दें।
लहंगा आपके पूरे लुक को बनाने या बिगाड़ने की एबिलिटी रखता है। लेकिन ढेर सारे शेड्स हर किसी पर अच्छे नहीं लगते। हमेशा ऐसे रंगों का चयन करें जो आपकी त्वचा की टोन से मेल खाते हों।
आम गलतियों में से एक यह है कि बॉडी टाइप को नजरअंदाज कर लहंगा चुनना। लड़कियों को यह समझने की जरूरत है कि हर चीज हर किसी पर अच्छी नहीं लगती।