Hindi

Mahatma Gandhi's death anniversary: बापू के 10 प्रेरणादायक वचन

Hindi

महात्मा गांधी डेथ एनिवर्सरी

"खुद वो बदलाव बनें जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।"

Image credits: adobe stock
Hindi

महात्मा गांधी मोटिवेशनल कोट्स

"भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आप आज क्या करते हैं।"

Image credits: adobe stock
Hindi

महात्मा गांधी के प्रेरक वचन

"खुशी तब है जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं उनमें सामंजस्य हो।"

Image credits: adobe stock
Hindi

बापू के प्रेरक वचन

"ताकत शारीरिक क्षमता से नहीं आती। यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है।"

Image credits: adobe stock
Hindi

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अनमोल वचन

"खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका खुद को दूसरों की सेवा में खो देना है।"

Image credits: adobe stock
Hindi

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

"एक विनम्र तरीके से, आप दुनिया को हिला सकते हैं।"

Image credits: adobe stock
Hindi

मोहनदास करमचंद गांधी की पुण्यतिथि

"आंख के बदले आंख का नतीजा पूरी दुनिया को अंधा बना देता है।"

Image credits: adobe stock
Hindi

30 जनवरी, महात्मा गांधी पुण्यतिथि

"कमजोर कभी माफ नहीं कर सकते। माफ करना ताकतवर का गुण है।"

Image credits: adobe stock
Hindi

महात्मा गांधी स्मृति दिवस

"किसी राष्ट्र की महानता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां जानवरों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है।"

Image credits: adobe stock
Hindi

शहीद दिवस

"ऐसे जियो जैसे कि तुम्हें कल मरना है। ऐसे सीखो जैसे तुम्हें हमेशा के लिए जीना है।"

Image credits: adobe stock

कातिल हसीना कहेंगे लोग, चुनें करीना सी रेड साड़ी के संग ये 7 फैशन

ब्रालेट ब्लाउज को मात देते हैं सामंथा रुथ प्रभु के 8 स्लीव्स ब्लाउज

लहंगा-चोली में हो जाएगी थू-थू, अगर पहनते वक्त कर दीं 5 Fashion Mistake

कंघी में बाल छोड़ना या पानी की बाल्टी खाली रखना, ये 8 है गरीबी के कारण