Hindi

घर में पैसों की होगी बरसात, लगाएं ये 6 तरह का 'मनी'प्लांट

Hindi

गोल्डन पोथोस

यह सबसे लोकप्रिय इनडोर पौधों में से एक है, जो अपने दिल के आकार की पत्तियों और कम रोशनी की स्थिति में पनपने की क्षमता के लिए जाना जाता है। ये घर में धन-दौलत लेकर आते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

जेड प्लांट

जेड प्लांट मोटी, मांसल पत्तियों वाला एक रसीला पौधा है। इस प्लांट को अक्सर कई संस्कृतियों में इसे धन और समृद्धि से जोड़ा जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

चीनी मनी प्लांट

चीन में पैदा हुआ यह पौधा गोल, चपटे और सिक्के के आकार के पत्ते से सजी होती है। ऐसा कहा जाता है कि घर से आर्थिक संकट को दूर करता है।

Image credits: pexels
Hindi

जेडजेड प्लांट

ज़ेडजेड पौधा अपनी आकर्षक, चमकदार, गहरे हरे रंग की पत्तियों के लिए जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह समृद्धि और सौभाग्य लाता है। यह कम रौशनी में भी रहता है।

Image credits: pexels
Hindi

सिल्वर पोथोस

इसे सैटिन पोथोस के नाम से भी जाना जाता है, इस पौधे में चांदी के निशान के साथ दिल के आकार की पत्तियां होती हैं। इसे सौभाग्यशाली पौधा माना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

सिल्वर डॉलर प्लांट

यह पौधा अक्सर अपने अनोखे, पारभासी, चांदी के रंग के बीज की फली के लिए उगाया जाता है जो सिक्कों जैसा दिखता है। कुछ संस्कृतियों में, यह समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है।

Image credits: pexels

बागवानी करने जा रहे हैं तो 7 Best Gardening Tips और Ideas को आजमाएं

खौफ...दहशत नहीं बल्कि इन 7 सांपों को देखकर हो जाएगा प्यार

Mahatma Gandhi's death anniversary: बापू के 10 प्रेरणादायक वचन

कातिल हसीना कहेंगे लोग, चुनें करीना सी रेड साड़ी के संग ये 7 फैशन