Bandhej Saree में लगना है धक-धक गर्ल? खर्च करने होंगे इतने हजार
Other Lifestyle Jan 30 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
डीवा का बंधेज अपीयरेंस
माधुरी दीक्षित की साड़ियां लोगों का खूब ध्यान खीचती हैं। सदाबहार डीवा अपने करिश्माई ट्रेडिशनल लुक से सभी को दीवाना बना देती है। अब बंधेज अपीयरेंस से भी हसीना ने सबका दिल जीत लिया।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी में शाही अंदाज
माधुरी ने छह गज की साड़ी के लिए पॉप रंग का सिलेक्शन किया। गुलाबी और बैंगनी रंग के इस शाही अंदाज में डीवा बवाल लग रही थीं। साड़ी में हर तरफ बंधेज प्रिंट था और शानदार कढ़ाई थी।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी पर डिटेलिंग कढ़ाई
डबल शेड वाली साड़ी में डिटेलिंग के साथ बुनाई की गई थी, उनकी साड़ी के बॉर्डर पर लेस लगी हुई थी। इनमें गोटा और किरण का काम भी शामिल था। माधुरी के पहनावे में इसमें चार चांद लगा दिए।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी की कीमत हाई-फाई
मैचिंग बैंगनी रंग के ब्लाउज के साथ माधुरी ने इसे पेयर किया था, जिसमें हाथ से कढ़ाई वाले फुलों से सजाया गया थी। इस स्टाइलिश साड़ी की कीमत भी काफी हाई-फाई थी।
Image credits: instagram
Hindi
कितनी है कीमत?
माधुरी की ये साड़ी मशहूर फैशन लेबल रॉ मैंगो से थी। इसकी कढ़ाई पर सोने का पानी चढ़ा हुआ था। कीमत की बात करें तो ये लगभग 75,000 रुपए की है।
Image credits: social media
Hindi
पहनी एंटीक ज्वैलरी
इस लुक को पूरा करने के लिए माधुरी ने ग्लैम मेकअप, सिंपल हेयर बन और एंटीक ज्वैलरी से ओवरऑल लुक में चार चांद लगाए थे।