Hindi

अयोध्या ही नहीं इन 6 जगहों पर भी राम जी हैं विराजमान,एक बार करें दर्शन

Hindi

22 जनवरी को राममय होगा देश

22 जनवरी 2024 में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत 15 जनवरी से होगी। राम मंदिर उद्घाटन में देश विदेश से लोग पहुंचेंगे।

Image credits: social media
Hindi

रामेश्वरम, तमिलनाडु

तमिलनाडु के रामेश्वरम में भी राम जी की पूजा अर्चना की जाती है। रामनाथस्वामी मंदिर, जिसे रामेश्वर मंदिर भी कहा जाता है। यह भगवान राम को समर्पित मंदिर है।

Image credits: freepik
Hindi

सीता रामचन्द्रस्वामी मंदिर, तेलंगाना

सीता रामचन्द्रस्वामी मंदिर भारत के फेमस राम मंदिरों में से एक है। यह तेलंगाना के भद्राचलम में स्थित है। इस मंदिर में भारत के कोने-कोने से लोग दर्शन करने आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कालाराम मंदिर , नासिक

नासिक में स्थित कालाराम मंदिर विशेष रूप से भगवान राम को समर्पित है। कहा जाता है कि भगवान राम ने वनवास कुछ समय यहां व्यतीत किया था।

Image credits: social media
Hindi

राम राजा मंदिर, मध्य प्रदेश

राम राजा मंदिर भारत का एकमात्र मंदिर है जहां राम को भगवान के रूप में नहीं बल्कि राजा के रूप में पूजा जाता है। यहां पुलिसकर्मी मंदिर के रक्षक के रूप में कार्यरत हैं।

Image credits: social media
Hindi

श्री राम तीर्थ मंदिर, अमृतसर

जब सीता को लंका से आने के बाद त्याग दिया गया था। तब सीता ने श्री राम तीर्थ में ऋषि वाल्मिकी के आश्रम में आश्रय लिया था। यहीं पर श्री राम तीर्थ मंदिर स्थित है।

Image credits: facebook
Hindi

रघुनाथ मंदिर ,जम्मू

जम्मू का रघुनाथ मंदिर उत्तर भारत का एक बहुत ही प्रमुख मंदिर है। मुख्य मंदिर के अलावा, रघुनाथ मंदिर परिसर में लगभग सात अन्य मंदिर हैं जो हिंदू धर्म के अन्य देवताओं को समर्पित हैं।

Image credits: social media

लो आ गई लोहड़ी वे.... Lohri 2024 पर अपनों को भेजें दिल खोलकर ये विशेज

मोहल्ले की होंगी 'रूप की रानी', जब पहनेंगी नियति जैसी 10 एथनिक ड्रेस

गोरी-गोरी कलाई पर LOHRI में पहने पंजाबी से लेकर राजस्थानी जड़ाऊ चूड़ा

सारा के सारे सूट्स लोहड़ी में देंगे एकदम रॉयल लुक, यकीन नहीं- तो देखें