Hindi

भाई दूज पर खास तोहफे: बजट में लाएं बहन-भाई के चेहरे पर मुस्कान

Hindi

बहन के लिए भाई दूज गिफ्ट आइडिया

ज्वेलरी सेट

लड़कियों को ज्वेलरी पहनना बहुत पसंद होता है। आप अपनी बहन को लाइटवेट ज्वेलरी जैसे- इयररिंग्स, ब्रेसलेट, एंकलेट गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

मेकअप किट

ऑनलाइन मेकअप प्रोडक्ट्स पर आजकल बंपर सेल मिल रही है। ऐसे में आप अपनी बहन के लिए किसी अच्छे ब्रांड का मेकअप किट भी ऑर्डर कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

स्पा या वेलनेस बास्केट

सेंटेड कैंडल, बॉडी लोशन, फेस मास्क और स्पा किट का एक रिलैक्सिंग वेलनेस बास्केट बनाकर आप सिस्टर को गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

फैशन एसेसरीज

भाई दूज के मौके पर आप अपनी बहन के लिए ट्रेंडी हैंडबैग, क्लच, स्कार्फ या सनग्लासेस खरीद कर उसे एकदम फैशनेबल एसेसरीज गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट

बहन को भाई दूज पर गिफ्ट करने के लिए आप कस्टमाइज कप, कुशन, फोटो फ्रेम या कस्टमाइज्ड टी-शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

भाई के लिए भाई दूज गिफ्ट

अगर आप अपने भाई को भाई दूज पर गिफ्ट देना चाहती हैं, तो लेदर वॉलेट या बेल्ट सेट उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रेंडी वॉच या स्मार्टवॉच

अपने भाई को स्मार्ट लुक देने के लिए आप फिटनेस ट्रैकर, कॉल अलर्ट और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर वाली स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। इन दिनों ऑफर में आपको ये 2000 तक मिल जाएगी।

Image credits: Freepik
Hindi

फिटनेस गैजेट

अगर आपका ब्रदर फिटनेस फ्रीक है, तो आप उसके लिए फिटनेस गैजेट जैसे- डंबल प्रोटीन शेकर्स, जिम बैग, योगा मैट जैसी चीजें गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम

भाई दूज के मौके पर आप अपने भाई को अपनी और उसकी प्यारी-प्यारी फोटो का फोटो फ्रेम या कैनवास प्रिंट करा कर भी दे सकती हैं।

Image Credits: Freepik