Hindi

चेन-मंगलसूत्र पर टिक जाएंगी निगाहें, तुरंत खरीद लें ये Gold Pendant

Hindi

मंगलसूत्र पैडेंट

ट्रेडिशनल पैडेंट पहनकर बोर हो गई हैं तो अब जूलरी को नया लुक देने का वक्त आ गया है। दरअसल, आज हम आपके लिए एक से बढ़कर डिजाइनर पैडेंट लेकर आये हैं जो चेन-मंगलसूत्र की शान बढ़ा देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड मंगलसूत्र पैडेंट

सात लड़ी पर ये पैडेंट बहुत खूबसूरत लग रहा है। अगर बजट अच्छा-खासा है तो गोल्ड डायमंड पर इसे खरीदें। ये किसी भी प्लेन और बनारसी साड़ी को हैवी लुक देने के लिए बेस्ट है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

दीया डिजाइन मंगलसूत्र पैडेंट

दीया स्टाइल ये मंगलसूत्र ट्रेडिशनल होकर भी प्यारा लग रहा है। ये काफी हैवी है इसे पहनने के बाद एक्स्ट्रा जूलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। ड्यूप में इसके कई पैर्टन मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल मंगलसूत्र पैंडेंट

चिक फ्लावर हार्ट शेप पर ये मिनिमल मंगलसूत्र पैडेंट चेन से ज्यादा ब्लैक बीड्स चेन के साथ ज्यादा खूबसूरत लगेगा। मार्केट में इसके कई पैर्टन मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल-गोल्ड मंगलसूत्र पैंडेंट

कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो पर्ल- गोल्ड पर ये ट्राइंगल पैंडेंट ट्राई करें। ये आप ब्लैक और गोल्ड चेन के साथ स्टाइल करें। ये विटेंज लुक के लिए परफेक्ट च्वाइज है।  

Image credits: Pinterest
Hindi

नेम पैडेंट मंगलसूत्र

वही, पार्टनर के लिए प्यार का इजहार करना चाहती हैं तो उनके नाम का पैडेंट मंगलसूत्र पर एड करा सकती हैं। इसे आप कस्टमाइज कराएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा। 

Image credits: Pinterest

मंगलसूत्र-हार को मिलेगा प्रोपर स्पेस! Style से पहनें ऑफ शोल्डर ब्लाउज

डीप नेक नहीं चाहिए? Gauahar Khan जैसे 8 blouse Design आएंगे काम

एथनिक के साथ Style+बिंदास लुक, पहनें कियारा आडवाणी के 8 हैवी ईयररिंग्स

छठ पूजा में मिलेगा महारानी लुक, साड़ी के साथ पहनें 7 Gold Mangal Sutra