Hindi

डीप नेक नहीं चाहिए? Gauahar Khan के ये Blouse Design आएंगे काम

Hindi

गौहर खान ब्लाउज डिजाइन

गौहर खान एक्टिंग के साथ फैशन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। दिवाली के बाद वेडिंग सीजन शुरू हो जाएग। ऐसे में घर पर शादी है लेकिन ब्लाउज नहीं डिसाइड है तो एक्ट्रेस का केलक्शन देखें।

Image credits: instagram-gauahar khan
Hindi

डिजाइनर ब्लाउज ट्रेंड्स

पिंक साटन साड़ी को सेसी लुक देते हुए गौहर ने गोल्ड नेटेड ब्लाउज कैरी किय है। ये किसी भी प्लेन साड़ी में जान डाल देगा। मार्केट में 500-1K के अंदर ऐसा ब्लाउज रेडीमेड मिल जाएगा। 

Image credits: instagram-gauahar khan
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

एंब्रॉयडरी वर्क कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। अगर आप महफिल में बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं तो लूज ओपन वेवी सलीव्स पर ऐसा ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। 

Image credits: instagram-gauahar khan
Hindi

जैकेट फ्लोरल वर्क ब्लाउज

इन दिनों प्लेन से ज्यादा जैकेट ब्लाउज ट्रेंड में हैं। बाजार में इन ब्लाउज के एक से बढ़कर एक पैर्टन बजट में मिल जाएगा। गौहर ने ब्रालेट को मैचिंग शॉर्ट जैकेट के साथ स्टाइल किया है। 

Image credits: instagram-gauahar khan
Hindi

थ्री वर्क ब्लाउज डिजाइन

गौहर क ये ब्लाउज बहुत यूनिक है। जिसमें थ्री वर्क है। अगर आप थ्रेड वर्क पसंद करती हैं तो इसे जरूर चुनें। ये काटन,शिमरी और जॉर्जट साड़ी के साथ स्टाइल किया जा सकता है। 

Image credits: instagram-gauahar khan
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

जो महिलाएं डीप नेक ब्लाउज स्टाइल करना पसंद नहीं करती हैं वह गौहर खाना सा स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज चुनें। जहां स्लीव्स को पफ स्टाइल में रखा गया है। 

Image credits: instagram-gauahar khan
Hindi

क्रिसक्रॉस ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेन वर्क पर गौहर खान का ये ब्लाउज फेस्टिव और पार्ट लुक में जान डाल देगा। अगर आप कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो गौहर के क्रिसक्रॉस ब्लाउज से इंस्पिरेशन लें। 

Image credits: instagram-gauahar khan

एथनिक के साथ Style+बिंदास लुक, पहनें कियारा आडवाणी के 8 हैवी ईयररिंग्स

छठ पूजा में मिलेगा महारानी लुक, साड़ी के साथ पहनें 7 Gold Mangal Sutra

होंठों से आंख तक, रूप चतुर्दशी में Makeup से निखारे अपना चांद सा रूप

सफेद शूज हो गए हैं गंदे, तो इस तरह से करें नया जैसा नीट एंड क्लीन