एथनिक के साथ Style+बिंदास लुक, पहनें कियारा आडवाणी के 8 हैवी ईयररिंग्स
Other Lifestyle Oct 29 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
1. चांद बाली
दीपावली पर आप एथनिक लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो कियारा आडवाणी सी चांद बाली जरूर कैरी करें। इस तरह की चांद बाली एथिनक लुक को और खूबसूरत बना देती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2. मेटलिक ईयररिंग्स
दिवाली पर अपने एथनिक और ट्रेंडी लुक के साथ कियारा आडवाणी जैसे मेटलिक ईयररिंग्स पहन सकती हैं। इससे आप और ज्यादा गुड लुकिंग दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
3. ट्रेंडी झुमके
कियारा आडवाणी से ट्रेंडी झुमके भी आप दिवाली पर अपने एथनिक आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के झुमके आपके लुक एकदम फाइन बना देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
4. हैवी ईयररिंग्स
रौशनी के त्यौहार पर सबसे अलग दिखने के लिए आप अपने आउटफिट के साथ कियारा आडवाणी के जैसे हैवी ईयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
5. डायमंड ईयररिंग्स
डायमंड की चमक सभी को पसंद है। दिवाली पर आप कियारा आडवाणी जैसे डायमंड ईयररिंग्स से भी खुद को स्टाइल कर सकती हैं। इससे दिवाली की रौशनी में आपका लुक और चमक उठेगा।
Image credits: instagram
Hindi
6. घुंघरू वाले ऑक्साइड ईयररिंग्स
दिवाली की महफिल में खुद को सबसे डिफरेंट दिखाने के लिए आप कियारा आडवाणी के घुंघरू वाले ऑक्साइड ईयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। ये ईयररिंग्स एथनिक लुक पर परफेक्ट मैच भी करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
7. ट्राइब लुक ईयररिंग्स
दिवाली पर अपने लुक को खास तरह से डिफाइन करने के लिए आप कियारा आडवाणी जैसे ट्राइब ईयररिंग्स पहन सकती हैं। इस तरह के ईयररिंग्स एथलिक ड्रेस के साथ शानदार लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
8. लटकन स्टाइल ईयररिंग्स
दिवाली पर कियारा आडवाणी स्टाइल के लटकन ईयररिंग्स भी आपके एथनिक आउटफिट के साथ सूट करेंगे। इससे आपका लुक क्लासी लगेगा।