Hindi

जीरो बजट में पाएं 50K वाला लुक! अनारकली+लहंगे से बनाएं Fusion

Hindi

हैवी जरी अनारकली और जरी लहंगा

अनारकली और लहंगे के साथ हैवी लुक पाना है तो आप दोनों पर जरी वर्क चुनें। यह लुक शार्प और एलिगेंट लगेगा साथ ही फेस्टिव लुक को डिफाइन करेगा। इसके साथ बेल्ट भी जरूर ऐड करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

शीर या नेट अनारकली विद लहंगा

लहंगे के साथ एक शीर फैब्रिक की अनारकली भी आप ऐड कर सकते हैं। शीर फैब्रिक से बनाया गया अनारकली टॉप लहंगे को मॉडर्न और ट्रेंडी टच देता है। इससे आपको ग्लैमरस और ग्रेसफुल लुक मिलेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन लहंगा + हैवी एम्ब्रॉयडर्ड अनारकली

एक सादे लहंगे के साथ हैवी वर्क वाली अनारकली टॉप पेयर करें। इससे आपका लहंगा बैलेंस बना रहता है। यह डिजाइन शादी या फेस्टिव मौकों के लिए परफेक्ट है और लुक को रॉयल बनाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

अनारकली कुर्ता विद कंट्रास्ट लहंगा

अनारकली के साथ आप कंट्रास्ट लहंगा पहनकर भी नया लुक क्रिएट कर सकती गैं। यह बहुत ही यूनिक और ट्रेंडी फ्यूजन लुक देगा। खासकर फंक्शन या पार्टी के लिए यंग गर्ल्स इसे जरूर ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रंट-स्लिट अनारकली के साथ लहंगा

फ्रंट में स्लिट वाली अनारकली के साथ लहंगा पेयर करें। यह आपके लुक में ग्लैमर बढ़ाएगा और चलने-फिरने में भी कंफर्ट देगा। यह डिजाइन स्टाइलिश और फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट अनारकली विद लहंगा

शॉर्ट स्टाइल में अनारकली के साथ लहंगा पेयर करें। यह लुक हल्के और ठंडे मौसम के लिए बढ़िया है, और पार्टी और फंक्शन में अलग दिखने के लिए बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है।

Image credits: pinterest

नाम सुन मामा-मामी करेंगे खूब तारीफ! बेटी के लिए चुनें Z से 12 नाम

मिट्टी का ब्लाउज, क्या है राज? Sonam Kapoor ने कैसे पहना

धनतेरस पर चमकेंगी सोने सी, इन 8 हीरोइनों की साड़ी स्टाइल करें कॉपी

फ्लैट नहीं दिखेगा ब्रेस्ट, अनन्या पांडे से स्टाइल करें 10 लहंगा-ब्लाउज