Hindi

मिट्टी का ब्लाउज, क्या है राज? Sonam Kapoor ने कैसे पहना

Hindi

मिट्टी से बना यूनिक ब्लाउज

फैशन से जुड़ी हर चीज को सोनम कपूर बहुत सीरियसली लेती हैं। उनके आउटफिट और स्टाइल हमेशा लीक से हटकर होते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब इसबार हसीना ने मिट्टी से बना ब्लाउज पहन डाला।

Image credits: Sonam Kapoor/instagram
Hindi

मुट्टी ने बना 'सिनाह ब्लाउज'

सोनम कपूर ने इस बार सिनाह चुना, जिसे बॉडी ऑर्नामेंट कहते हैं। सिनाह बनाने में कर्नाटक की लाल मिट्टी, मुल्तानी मिट्टी, पेपर-मैचे और खादी का इस्तेमाल किया गया।

Image credits: Sonam Kapoor/instagram
Hindi

कहां बना सिनाह ब्लाउज

सोनम कपूर के फैशन की दुनिया में छा जाने का श्रेय स्टाइलिस्ट बहन रिया कपूर को जाता है,सिनाह मटेरियल एक्सटेंशन का पार्ट है जिसे बेंगलुरु के स्टूडियो द वर्नाक्यूलर मॉडर्न ने बनाया है।

Image credits: Sonam Kapoor/instagram
Hindi

मॉडर्न स्टाइल में एथनिक लुक

सोनम कपूर ने इस यूनिक ब्लाउज को अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए टेराकोटा खादी लहंगे के साथ पेयर किया। जो कि उनको मॉडर्न के साथ एथनिक फ्लेवर देता नजर आया।

Image credits: Sonam Kapoor/instagram
Hindi

कैसे पहना जाता है आर्मर ब्लाउज

आर्मर ब्लाउज के नीचे स्ट्रैपलेस ब्रा या स्टीकी कप्स पहनें ताकि स्ट्रैप्स दिखाई न दें और ब्लाउज की डिजाइन सही से निखर कर आए। ब्रा या सपोर्ट के लिए बॉडी टैप का भी यूज करें।

Image credits: Sonam Kapoor/instagram
Hindi

आउटफिट का धरती से कनेक्शन

सोनम ने बताया कि यह आउटफिट भूमि से मनुष्य के रिश्ते का जश्न मनाता है। जिस धरती से हम आए हैं, और यह आंतरिक शक्ति और गर्व को जगाती है।

Image credits: Sonam Kapoor/instagram

धनतेरस पर चमकेंगी सोने सी, इन 8 हीरोइनों की साड़ी स्टाइल करें कॉपी

फ्लैट नहीं दिखेगा ब्रेस्ट, अनन्या पांडे से स्टाइल करें 10 लहंगा-ब्लाउज

Jhumka Bangles बढ़ा देंगे हाथों की खूबसूरती, बस 300 रुपए में खरीदें !

महंगी साड़ी फट गई? इन 7 हैक्स से करें फिक्स