Hindi

Jhumka Bangles बढ़ा देंगे हाथों की खूबसूरती, बस 300 रुपए में खरीदें !

Hindi

पर्ल बैंगल्स

राजवाड़ी-पोल्की बैंगल पहनक ऊब चुकी हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए आप झुमका कड़ा पहनें। पर्ल वर्क ये कड़े एडजेस्टबल क्वालिटी के साथ आते हैं। जो बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एंटीक कड़ा डिजाइन

एंटीक कड़ा हमेशा महिलाओं का पसींदा रहा है। घुंघरू डिजाइन में ये बैंगल्स मार्केट में 300 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे। आप भी किसी भी साड़ी के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पोल्की बैंगल डिजाइन

गोल्डन पोल्की झुमका बैंगल हैवी साड़ी के साथ खूबसूरत लुक देंगी। आप इन्हें बीच में या फिर आगे-पीछे चूड़ी सेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

घुंघरू बैंगल डिजाइन

घुंघरू वर्क कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। आप इसे बिना चूड़ी के भी वियर कर सकती हैं। बाजार में  200 रुपए से लेकर 500 रुपए तक इस कंगन की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

बैंगल डिजाइन विद चेन

मार्केट में चेन बैंगल्स भी मिल जाएंगे। ये कलीरे जैसे होते हैं लेकिन इनकी डिजाइन मिनिमल होती है। आप इसे मेटल चूड़ियों के साथ स्टाइल कर प्यारी दिखेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

राजस्थानी कड़ा डिजाइन

स्टोन-पर्ल प्लीटेड राजस्थानी कड़ा हैवी लुक देते हैं। आप पार्टी वियर कंगन की तलाश में हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। मार्केट में ऐसे कंगन 300 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram

महंगी साड़ी फट गई? इन 7 हैक्स से करें फिक्स

Organza Suit का लौट आया जमाना, भाई-दूज पर पहनें 8 Trendy डिजाइंस

दिवाली में लगेंगी हसीन,यहां देखें Jacqueline Fernandez के 6 साड़ी लुक

खिलखिलाहट और लुक बढ़ाएगा चार्म, जब साड़ी संग लगाएंगी 7 ट्रेंडी Belt