Hindi

Organza Suit का लौट आया जमाना, भाई-दूज पर पहनें 8 Trendy डिजाइंस

Hindi

गोटा पट्टी ऑर्गेंजा शरारा सूट

आपको सबसे ज्यादा फूल और पत्ती डिजाइन के अलावा ऐसे गोटा पट्टी ऑर्गेंजा शरारा सूट देखने को मिल जाएंगे। इस फेस्टिवल सीजन में ऐसा सूट आपको स्टनिंग लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बैलून स्लीव ऑर्गेंजा सलवार-सूट

बैलून स्लीव्स वाले सूट देखने में बेहद मॉडर्न लुक देने का काम करते हैं। इस तरह के फैंसी सूट आजकल रेडीमेड भी मार्केट में मिलने लगे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

शीयर फैब्रिक ऑर्गेंजा सूट

अपने फिगर को हाईलाइट करना चाहती हैं तो इस तरह के शीयर फैब्रिक ऑर्गेंजा सूट चुन सकती हैं। ऐसे स्टाइलिश फ्लोर लेंथ पैंट सूट डिजाइन आप भी भाई-दूज पर बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन लॉन्ग ऑर्गेंजा सूट

आजकल प्लेन सूट के साथ हैवी वर्क वाले दुपट्टे को स्टाइल करना बहुत पसंद किया जाता है। इसमें आप मोनोक्रोम कलर पैलेट के आलावा कई तरह से कलर कॉम्बिनेशन वाले सूट को स्टाइल कर सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

जरी वर्क कलीदार ऑर्गेंजा सूट

आपको कई सारे हैवी और लाइट जरी वर्क में ऐसे कलीदार ऑर्गेंजा डिजाइंस सलवार-सूट मिल जाएंगे। आपको काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा और इस भाई-दूज इसे जरूर पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन ऑर्गेंजा सलवार-सूट

क्लासी दिखने वाले इन सूट में सबसे ज्यादा फ्लोरल पैटर्न यानी फूलों और पत्तियों वाले डिजाइन को ही पसंद किया जाता है। ऐसे पैंट सूट आपको लीक से हटकर लुक देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल प्रिंटेड ऑर्गेंजा फैब्रिक सूट

सिंपल सलवार-सूट में आपको ऑर्गेंजा फैब्रिक में कई तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सिंपल प्रिंटेड ऑर्गेंजा फैब्रिक सूट में आपको फ्लोरल डिजाइन भी देखने को मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest

दिवाली में लगेंगी हसीन,यहां देखें Jacqueline Fernandez के 6 साड़ी लुक

खिलखिलाहट और लुक बढ़ाएगा चार्म, जब साड़ी संग लगाएंगी 7 ट्रेंडी Belt

हर गृहलक्ष्मी को भा जाएंगे, कोल्हापुरी गोल्ड ठुशी नेकलेस के 7 Design

Dia Mirza से सीखें लॉन्ग हेयर के लिए सिंपल और एस्थेटिक Hairstyles