Hindi

दिवाली में लगेंगी हसीन,यहां देखें Jacqueline Fernandez के 6 साड़ी लुक

Hindi

जैकलीन फर्नांडिस साड़ी लुक्स

जैकलीन फर्नांडिस एक्टिंग से ज्यादा फैशन के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी दिवाली पार्टी के लिए साड़ी तलाश रही हैं तो एक्ट्रेस का वॉर्डरोब कलेक्शन जरूर देखें। 

Image credits: instagram- jacquelienefernandez
Hindi

सीक्वेन साड़ी

जैकलीन फर्नांडिस जैसी सीक्वेन साड़ी बाजार में 1 हजार रुपए के अंदर मिल जाएगी। एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट ब्लाउज स्टाइल किया है। आप चाहे तो ऑफ शोल्डर-ट्यूब ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram- jacquelienefernandez
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

कम पैसों में शानदार लुक चाहिए तो प्रिंटेड साड़ी के बढ़िया कुछ नहीं है। जैकलीन फर्नांडिस ने नेवी ब्लू साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना। लुक में स्टोन बेल्ट चार चांद लगा रही है।

Image credits: instagram- jacquelienefernandez
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

मैरिड वुमन हो या फिर यंग गर्ल्स ऑर्गेंजा साड़ी सभी पर खिलती है। अगर आप दिवाली पार्टी में एलीगेंट दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें। बाजार मेंं 1-3 हजार में साड़ी की वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram- jacquelienefernandez
Hindi

कलमकारी साड़ी डिजाइन

हैंडलूम साड़ी थोड़ी महंगी आती है लेकिन लुक कमाल का देती हैं। आप भी जैकलीन फर्नांडिस सा साड़ी को प्रिंटेड ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। ये गॉर्जियस लुक देने में कमी नहीं रखेगी। 

Image credits: instagram- jacquelienefernandez
Hindi

रेड साड़ी विद श्रग

साड़ी के साथ फैशन मेंटेन करने के लिए आप जैकलीन फर्नांडिस की इस साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जहां एक्ट्रेस ने ऑल रेड साड़ी को मैचिंग हैवी श्रग संग स्टाइल किया है। 

Image credits: instagram- jacquelienefernandez
Hindi

डिजाइनर रेडी टू वियर साड़ी

लहंगा स्टइल जैकलीन की रेडी टू वियर साड़ी कमाल लग रही है। अगर आप एथनिक में मॉर्डन टच देना चाहती हैं तो इसे स्टाइल करें। मार्केट में 4-5 हजार में मिलती-जुलती साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: instagram- jacquelienefernandez

खिलखिलाहट और लुक बढ़ाएगा चार्म, जब साड़ी संग लगाएंगी 7 ट्रेंडी Belt

हर गृहलक्ष्मी को भा जाएंगे, कोल्हापुरी गोल्ड ठुशी नेकलेस के 7 Design

Dia Mirza से सीखें लॉन्ग हेयर के लिए सिंपल और एस्थेटिक Hairstyles

Diwali & Dhanteras पर बहुरानी को पहनाएं Divyanka Tripathi से शरारा