Hindi

महंगी साड़ी फट गई? इन 7 हैक्स से करें फिक्स

Hindi

पैचवर्क का इस्तेमाल करें

जहां साड़ी फटी हैं, वहां पर मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट में छोटे-छोटे पैच लगा सकते हैं। फ्लोरल या ट्रेडिशनल पैच से साड़ी को एक नया डिजाइन और स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

एप्लिक वर्क का उपयोग करें

एप्लिक वर्क एक बेहतरीन तरीका है फटी साड़ी को नया रूप देने का। आप इसपर विभिन्न डिज़ाइन्स के एप्लिक लगा सकते हैं, जैसे बर्ड्स, फ्लोर्स या लीफ्स।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्विन या मोती लगाएं

फटी जगह पर छोटे-छोटे सीक्विन्स या मोती जोड़ें। इससे साड़ी में एक ग्लैमरस टच आएगा और फटा हिस्सा भी छिप जाएगा। इसे फेस्टिव या पार्टी लुक के लिए बेहतर माना जाता है।

Image credits: pinterest.com
Hindi

एंब्रॉइडरी या थ्रेडवर्क करें

फटे हुए हिस्से को एंब्रॉइडरी या थ्रेडवर्क से कवर कर सकते हैं। इससे न केवल फटा हिस्सा छिपेगा बल्कि साड़ी में एक यूनिक टच भी आएगा।

Image credits: social media
Hindi

लेस और बॉर्डर लगाएं

साड़ी के किनारों पर या फटे हुए हिस्से पर लेस लगाकर फिक्स करें। यह साड़ी को और भी खूबसूरत बनाएगा।ज़री या गोटा पट्टी के साथ फटी जगह को कवर करके इसे एक नया रूप दिया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

रफल स्टाइल में साड़ी पहनें

अगर साड़ी का कुछ हिस्सा फटा है तो उसे स्कर्ट की तरह ड्रेप करके स्टाइलिश ब्लाउज़ या जैकेट के साथ पेयर करें। यह फ्यूज़न लुक देगा और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि साड़ी फटी हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

डबल पल्लू स्टाइल आजमाएं

यदि साड़ी का पल्लू हिस्सा फट गया है, तो आप इसे डबल पल्लू स्टाइल में पहन सकती हैं। इसके लिए आप दूसरी मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

Organza Suit का लौट आया जमाना, भाई-दूज पर पहनें 8 Trendy डिजाइंस

दिवाली में लगेंगी हसीन,यहां देखें Jacqueline Fernandez के 6 साड़ी लुक

खिलखिलाहट और लुक बढ़ाएगा चार्म, जब साड़ी संग लगाएंगी 7 ट्रेंडी Belt

हर गृहलक्ष्मी को भा जाएंगे, कोल्हापुरी गोल्ड ठुशी नेकलेस के 7 Design