Hindi

फ्लैट नहीं दिखेगा ब्रेस्ट, अनन्या पांडे से स्टाइल करें 10 लहंगा-ब्लाउज

Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा और स्ट्रैपी ब्लाउज

अनन्या पांडे की तरह व्हाइट बेस में रेड बड़े-बड़े फ्लावर डिजाइन वाला लहंगा पहनें। इसके साथ पतला सा स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर करें और साइड में चुन्नी ड्रेप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस लहंगा ब्लाउज सेट

पेस्टल कलर में आप अनन्या पांडे की तरह सीक्वेंस वर्क किया हुआ इस तरीके का फ्लेयर्ड लहंगा पहन सकती हैं। उसके साथ डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लीटेड लहंगा और ऑफ शोल्डर ब्लाउज

सिंपल बट गॉर्जियस लुक के लिए आप सिल्क फैब्रिक में प्लीटेड स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहने और इसे पैडेड पैटर्न का बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

नवरत्न जड़ाऊ लहंगा-ब्लाउज सेट

फेस्टिव सीजन में आप हैवी लहंगा पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का कलीदार लहंगा पहनें। इसके साथ नवरत्न स्टोन जड़ा ब्लाउज पेयर करें और बॉर्डर वाली चुन्नी साइड में ड्रेप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट लहंगा सेट

स्मॉल ब्रेस्ट गर्ल पर इस तरीके का केप स्टाइल वेलवेट का ब्लाउज और वेलवेट पैटर्न की स्कर्ट बहुत खूबसूरत लगेगी, जिसमें रोज पैटर्न दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल लहंगा लुक

पर्पल बेस में गोल्डन वर्क किया हुआ फ्लेयर लहंगा आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इसके साथ आप सिल्क फैब्रिक में प्लेन पर्पल कलर का वी नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लहंगा डिजाइन

इन दिनों गोल्ड लहंगा बहुत ही इन में है। लाल-पीले रंग की जगह आप गोल्डन बेस में जरी वर्क किया हुआ लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ डीप स्क्वायर नेकलाइन वाला ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

बस्टियर ब्लाउज विद लहंगा

सिंपल से लहंगे पर अगर आप अपने फिगर को कर्वी दिखाना चाहती हैं, तो सिंपल ब्लाउज की जगह बस्टियर ब्लाउज पहनकर अपने लुक को एन्हांस कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मरमेड स्टाइल लहंगा

अनन्या जैसी आप दुबली पतली और लंबी हैं, तो इस तरीके का फिश कट स्टाइल का लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ हॉल्टरनेक येलो कलर का ही ब्लाउज पहनें और हाथों में चुन्नी ड्रेप करें।

Image credits: Instagram

Jhumka Bangles बढ़ा देंगे हाथों की खूबसूरती, बस 300 रुपए में खरीदें !

महंगी साड़ी फट गई? इन 7 हैक्स से करें फिक्स

Organza Suit का लौट आया जमाना, भाई-दूज पर पहनें 8 Trendy डिजाइंस

दिवाली में लगेंगी हसीन,यहां देखें Jacqueline Fernandez के 6 साड़ी लुक