Hindi

धनतेरस पर चमकेंगी सोने सी, इन 8 हीरोइनों की साड़ी स्टाइल करें कॉपी

Hindi

धनतेरस पर चमके सोने जैसी

धनतेरस पर यदि आप सोने की तरह चमकना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसे रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी या फिर रेखा के गोल्डन साड़ी आइडिया को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

1. पूजा हेगड़े की गोल्डन साड़ी

धनतेरस पर यदि आप सोने की तरह चमकने का मूड रखती हैं, तो आप पूजा हेगड़े की गोल्डन साड़ी स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। इसमें आप खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

2. 70+ करें रेखा को कॉपी

आप 70 साल की हैं और धनतेरस पर अपने लुक को स्टाइल करना चाहती हैं तो रेखा जैसी सिल्वर बॉर्डर वाली गोल्डन साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. 40+ मॉम्स करें प्रियंका चोपड़ा जैसा स्टाइल

40+ मॉम्स धनतेरस पर खुद की चमक बरकरार रखने के लिए प्रियंका चोपड़ा की सेल्फ प्रिंट कांजीवरम साड़ी से आइडिया ले सकती हैं। इससे आपका लुक सबसे हटकर लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

4. यंग मैरिड वुमन्स करें मौनी रॉय को कॉपी

यंग मैरिड वुमन्स धनतेरस पर अपने मोहल्ले में सबसे स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो उनके लिए भी ऑप्शन है। वे मौनी रॉय की ट्रेंडी गोल्डन साड़ी से आइडिया लेकर खुद का लुक चेंज कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. कंगना रनोट से 35+ लेडीज लें आइडिया

धनतेरस पर 35 साल से ऊपर की लेडीज कंगना रनोट के लुक से आइडिया ले सकती हैं। वे कंगना की सेल्फ प्रिंट जैसी सिल्क जरी गोल्डन साड़ी से खुद को क्लासी लुक दे सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. स्लिम फिगर वाली लें शिल्पा शेट्टी से आइडिया

यदि आपका फिगर शिल्पा शेट्टी जैसा स्लिम है तो आप धनतेरस पर खुद को उनकी तरह स्टाइल कर सकती हैं। शिल्पा की तरह फ्रील गोल्डन पल्लू वाली साड़ी कैरी करने का आपके पास ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

7. न्यू मॉम लें दीपिका पादुकोण से आइडिया

न्यू मॉम्स भी धनतेरस पर खुद को क्लासी लुक दे सकती हैं। वे दीपिका पादुकोण के गोल्डन साड़ी लुक कॉपी कर सकती हैं। इससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

8. न्यूली मैरिड करें अदिति राव को कॉपी

जिनकी हाल ही में शादी हुई हैं, वे लेडीज अदिति राव हैदरी से धनतेरस पर सजने-संवरने का आइडिया कॉपी कर सकती हैं। अदिति की तरह नेट गोल्डन साड़ी से खुद को न्यू लुक दिया जा सकता है।

Image credits: instagram

फ्लैट नहीं दिखेगा ब्रेस्ट, अनन्या पांडे से स्टाइल करें 10 लहंगा-ब्लाउज

Jhumka Bangles बढ़ा देंगे हाथों की खूबसूरती, बस 300 रुपए में खरीदें !

महंगी साड़ी फट गई? इन 7 हैक्स से करें फिक्स

Organza Suit का लौट आया जमाना, भाई-दूज पर पहनें 8 Trendy डिजाइंस