Hindi

होंठों से आंख तक, रूप चतुर्दशी में मेकअप से निखारे अपना चांद सा रूप

Hindi

रूप चतुर्दशी के लिए मेकअप आइडिया

दिवाली में सजने के लिए आपको सिंपल मेकअप लुक के बजाय ड्रामेटिक मेकअप लुक चुनना चाहिए। मेकअप किट में खास कलर कॉम्बिनेशन पिक करना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

लगाएं रेड या पिंक लिपिस्टिक शेड

दीवाली में रेड या फिर वाइब्रेंट पिंक कलर की लिपिस्टिक चुननी चाहिए। इससे आपका सिंपल मेकअप भी खास दिखने लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लश के साथ करें एक्सपेरिमेंट

आपको ब्लश के साथ रूप चतुर्दशी में एक्सपेरिमेंट करना चाहिए। आप ब्रो बोंस के पास हल्का ब्लश लगाएं और ग्लॉस का चुनाव करें। क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

डार्क आईशैडो से सजाएं आंखें

लैशलाइन से आईलिड तक में आप काले के बजाय ब्राउन आईशैडो चूज करें। आप डीप ब्राउन कलर आईशैडो से इसे ब्लैंड कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सैटिन आईलाइनर

रूप चतुर्दशी में आंखों के लुक को हाईलाइट करने के लिए आप सैटिन आईलाइनर के डिफरेंट शेड चूज कर सकती हैं। आईलैश में मस्कारा लगाना न भूलें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्राउन मैट काजल

आजकल काले नहीं बल्कि ब्राउन मैट काजल का खूब चलन बढ़ गया है। आपको अपनी मेकअप किट में ब्राउन काजल के डिफरेंट शेड एड करने चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

दिवाली में बैलेंस मेकअप है जरूरी

अगर आंखों में हैवी मेकअप लुक चुन रही हैं तो लिप्स में न्यूड लिपिस्टिक चुनें। वहीं हल्का आईमेकअप है तो ग्लॉसी लिप्स भी साड़ी-लहंगा लुक को खास बना देंगे। 

Image credits: instagram

सफेद शूज हो गए हैं गंदे, तो इस तरह से करें नया जैसा नीट एंड क्लीन

जीरो बजट में पाएं 50K वाला लुक! अनारकली+लहंगे से बनाएं Fusion

नाम सुन मामा-मामी करेंगे खूब तारीफ! बेटी के लिए चुनें Z से 12 नाम

मिट्टी का ब्लाउज, क्या है राज? Sonam Kapoor ने कैसे पहना