अक्सर सफेद शूज पहने के बाद ही वह काले पड़ जाते हैं या उन पर कोई दाग लग जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं आसान तरीके जिससे आप अपने गंदे जूतों को साफ कर सकते हैं।
सफेद टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके आप शूज को चमका सकते हैं। इसे ब्रश की मदद से जूते पर लगाए और हल्के हाथों से स्क्रब करें, फिर 10 मिनट रखने के बाद साफ पानी और गीले कपड़े से पोंछ लें।
एक चम्मच बेकिंग सोडा, आधा चम्मच व्हाइट विनेगर को एक साथ मिलाएं। इसे एक ब्रश की मदद से अपने जूते पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद इसे गीले कपड़े से पोंछें, फिर धूप में सुखाएं।
थोड़े से लिक्विड डिटर्जेंट में गुनगुना पानी मिलाएं, इस घोल को टूथब्रश में डुबोकर जूते पर ब्रश करें। साफ पानी से जूते को धो लें और धूप में सुखा दें।
आपके जूते पर जिद्दी दाग लग गए हैं, तो आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर इस पेस्ट को जूते पर लगाकर 10 मिनट के लिए रखें, फिर ब्रश से रगड़कर साफ करें।
आप वाशिंग मशीन में जूते धोते हैं, तो लेस और इनसोल को निकाल दें। माइल्ड डिटर्जेंट और ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। डेलिकेट मोड पर वॉश करें और स्पिन ना करें, डायरेक्ट हवा में सुखाएं।