Hindi

सफेद शूज हो गए हैं गंदे, तो इस तरह से करें नया जैसा नीट एंड क्लीन

Hindi

सफेद जूतों की केयर कैसे करें

अक्सर सफेद शूज पहने के बाद ही वह काले पड़ जाते हैं या उन पर कोई दाग लग जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं आसान तरीके जिससे आप अपने गंदे जूतों को साफ कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल

सफेद टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके आप शूज को चमका सकते हैं। इसे ब्रश की मदद से जूते पर लगाए और हल्के हाथों से स्क्रब करें, फिर 10 मिनट रखने के बाद साफ पानी और गीले कपड़े से पोंछ लें।

Image credits: social media
Hindi

बेकिंग सोडा और विनेगर का सॉल्यूशन

एक चम्मच बेकिंग सोडा, आधा चम्मच व्हाइट विनेगर को एक साथ मिलाएं। इसे एक ब्रश की मदद से अपने जूते पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद इसे गीले कपड़े से पोंछें, फिर धूप में सुखाएं।

Image credits: social media
Hindi

लिक्विड डिटर्जेंट और गर्म पानी

थोड़े से लिक्विड डिटर्जेंट में गुनगुना पानी मिलाएं, इस घोल को टूथब्रश में डुबोकर जूते पर ब्रश करें। साफ पानी से जूते को धो लें और धूप में सुखा दें।

Image credits: social media
Hindi

नींबू और बेकिंग सोडा का मिश्रण

आपके जूते पर जिद्दी दाग लग गए हैं, तो आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर इस पेस्ट को जूते पर लगाकर 10 मिनट के लिए रखें, फिर ब्रश से रगड़कर साफ करें।

Image credits: Freepik
Hindi

वाशिंग मशीन में धोने पर बरते सावधानी

आप वाशिंग मशीन में जूते धोते हैं, तो लेस और इनसोल को निकाल दें। माइल्ड डिटर्जेंट और ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। डेलिकेट मोड पर वॉश करें और स्पिन ना करें, डायरेक्ट हवा में सुखाएं।

Image credits: Freepik

जीरो बजट में पाएं 50K वाला लुक! अनारकली+लहंगे से बनाएं Fusion

नाम सुन मामा-मामी करेंगे खूब तारीफ! बेटी के लिए चुनें Z से 12 नाम

मिट्टी का ब्लाउज, क्या है राज? Sonam Kapoor ने कैसे पहना

धनतेरस पर चमकेंगी सोने सी, इन 8 हीरोइनों की साड़ी स्टाइल करें कॉपी