Hindi

बांधनी हो या सिल्क साड़ी, छठ में कर्वी गर्ल्स चुनें Monalisa से Blouse

Hindi

डीप स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज

बांधनी साड़ी के साथ कर्वी गर्ल्स डीप स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज पहन सज सकती हैं। ब्लाउज में डबल स्ट्रेप लगवाएं ताकि अच्छा सपोर्ट मिले। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप बैक डोरी ब्लाउज

कर्वी गर्ल्स को बैकलेस ब्लाउज पहनने से परहेज नहीं करना चाहिए। आप 10 इंज डीप बैक नेकलाइन ब्लाउज में डोरी लटकन लगवाकर भी ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ स्लीव जरी ब्लाउज

बनारसी साड़ी छठ में पहन रही हैं तो आपको साड़ी मैचिंग ब्लाउज पहनना चाहिए। आप चाहे तो डीप वी नेकलाइन भी चुन सकती हैं।   

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क वी नेक ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ आप मोनालिसा जैसा गोल्डन सीक्वेन वर्क ब्लाउज पहन चमक सकती हैं। आपको ऐसे ब्लाउज में यू शेप लेयर्ड लटकन वर्क भी मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

हल्की साड़ियों के साथ आपको डार्क कलर के डीप वी नेक ब्लाउज पहनने चाहिए। अगर आपको डीप नेक नहीं पसंद है तो नेकलाइन को डीप न बनवाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज हर लड़की को खूबसूरत लुक देता है। आप प्रिंटेड सिल्क साड़ के साथ प्लेन ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Image credits: @monalisa
Hindi

लटकन वाले लेस ब्लाउज

सिल्क या बनारसी साड़ी के लुक को एनहेंस करने के लिए आप मोनालिसा जैसा लेस वर्क ब्लाउज पहन सकती हैं। ब्लाउज में नीचे की तरफ लटकन लगी है। 

Image credits: instagram

चेन-मंगलसूत्र पर टिक जाएंगी निगाहें, तुरंत खरीद लें ये Gold Pendant

मंगलसूत्र-हार को मिलेगा प्रोपर स्पेस! Style से पहनें ऑफ शोल्डर ब्लाउज

डीप नेक नहीं चाहिए? Gauahar Khan जैसे 8 blouse Design आएंगे काम

एथनिक के साथ Style+बिंदास लुक, पहनें कियारा आडवाणी के 8 हैवी ईयररिंग्स