Hindi

4.5 फुट की गर्ल्स के लिए कतई आग हैं Manisha Rani के 10 Outfits!

Hindi

ब्लैक मिनी ड्रेस

अगर आप किसी पार्टी में जाना चाहती हैं और सोच रही हैं कि आज कौन सा इंडो वेस्टर्न लुक चुना जाए तो आप मनीषा रानी की तरह एवरग्रीन ब्लैक मिनी ड्रेस चुन सकती हैं जो कि आपको हॉट लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

साइड स्लिट ड्रेस

बॉडीकोन ड्रेसेस का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। आप चाहें तो मनीषा रानी की तरह पोल्का प्रिंट वालीं साइड स्लिट कैरी कर सकती हैं जो कि आप पर खूब जचेगी।

Image credits: instagram
Hindi

को-ऑर्डो सेट

मनीषा की ये को-ऑर्डो ड्रेस भी कमाल की है। इसमें रानी कलर के सूट के साथ उन्होंने ब्लैक शर्ट कैरी कर लुक में डिटेलिंग ऐड की है। इस ड्रेस को आप अन्य रंगों में भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी ड्रेस

अगर आप चाहें तो रेड रंग की ग्लिटर शिमरी ड्रेस भी चुन सकती हैं। इस ड्रेस की खासियत यह है कि इसका मटेरियल देखने में बहुत अच्छा लगता है। साथ ही ये आपको दूर से ही हाईलाइट करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

रिप्ड जींस और क्रॉप टॉप

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप रिप्ड जींस के साथ क्रॉप टॉप जरूर आजमाएं। इस लुक को इंहेंस करने के लिए आप स्टॉकिंग्स पहन सकती हैं। जो कि काफी बोल्ड लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट एंड कार्गो पेयरिंग

अगर आप कहीं वेकेशन पर जा रही हैं और कंफर्टेबल होकर घूमना चाहती हैं तो इस तरह का ब्रालेट एंड कार्गो पेंट बेस्ट पेयरिंग ऑप्शन है। 

Image credits: instagram
Hindi

बार्बी ड्रेस

आप बार्बी ड्रेस को भी पार्टी के मौके पर ट्राई कर सकती हैं। यह ड्रेस आपको अन्य रंगों में भी मिल जाएगी। इसे आप बूट्स य हील्स के साथ पहनकर लुक पूरा करें।

Image credits: instagram
Hindi

टॉप-स्कर्ट

अगर आप कहीं घूमने जा रही हैं तो मनीषा रानी की तरह ऐसे सिंपल स्कर्ट-टॉप जरूर पहनकर देखें। ये ना सिर्फ आपको क्यूट लुक देते हैं बल्कि आपकी हाईट को कॉम्प्लीमेंट करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पार्टी गाउन

अगर आप ट्रेडिशनल पहनकर थक चुकी हैं तो पार्टी के लिए खासतौर पर मनीषा रानी की तरह ऐसा लॉन्ग गाउन कैरी करें। जो कि आपको एक शानदार लुक देगा।

Image credits: instagram

जींस पर पहनें सुष्मिता सेन की तरह 10 टॉप, देखते रह जाएंगे कलिग

बारिश के लिए बेस्ट है आलिया भट्ट के 12 शॉर्ट ड्रेस, उमस की होगी छुट्टी

Moon Day 2023: नील आर्मस्ट्रांग का भारत कनेक्शन! जानें Unknow Fact

मानसून में गुलाबी नगरी हो जाती है हसीन, इन 10 प्लेस को करें एक्सप्लोर