लगेंगी बीवी नं 1, जब फुल कवरेज में पहनेंगी बिपाशा बसु जैसी साड़ी
Other Lifestyle Jan 21 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Facebook
Hindi
फ्लोरल प्रिंट वेलवेट साड़ी
बिपाशा बसु ने ब्राउन बेस पर बने फ्लोरल प्रिंट वेलवेट साड़ी पहना है। साड़ी के बॉर्डर पर लेस लगाया गया है। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ हैवी हार और मांगटीका जोड़ा है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक एंड गोल्डन ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी
बिपाशा बसु की ये साड़ी काफी अलग है। ब्लैक कलर की बेस साड़ी पर गोल्डन प्रिंट दिया गया है। वहीं पल्लू को गोल्डन रखा गया है। एक्ट्रेस ने इसे रफल ब्लाउजके साथ कैरी किया है।
Image credits: Facebook
Hindi
रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी
बंगाली बाला ने रॉयल ब्लू साड़ी के साथ बड़ी सी बिंदी लगाई है। इसके साथ सिंपल वी नेक ब्लाउज और बड़ी सी ईयरिंग्स पहनकर लुक पूरा किया है। त्योहार में आप भी इस लुक कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑरेंज एंड पर्पल मिक्स सिल्क साड़ी
ड्यूल शेड्स में बने इस सिल्क की साड़ी के साथ बिपाशा ने हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है। साड़ी के साथ एक्ट्रेस सिंपल ब्लाउज और हैवी ईयरिंग्स पहनना पसंद करती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
कांथा वर्क साड़ी
बंगाली संस्कृति से जुड़े होने के कारण, बिपाशा कांथा वर्क वाली पारंपरिक साड़ी में नजर आती हैं। यह साड़ी ट्रेडिशनल लुक के लिए शानदार है।
Image credits: pinterest
Hindi
ग्रीन नेट की साड़ी विद मैरुन ब्लाउज
भले ही बॉलीवुड में बिपाशा सबसे बोल्ड एक्ट्रेस हैं। लेकिन साड़ी में वो ट्रेडिशन का ख्याल रखती हैं। रिवीलिंग ब्लाउज की जगह वो सिंपल ब्लाउज पहनती हैं। इस साड़ी लुक को आप देख सकते हैं।