44 में झलकेगी 22 वाली अदा, शोहर को रिझाने पहनें किम शर्मा सी साड़ी
Hindi

44 में झलकेगी 22 वाली अदा, शोहर को रिझाने पहनें किम शर्मा सी साड़ी

किम शर्मा के साड़ी लुक्स को करें कॉपी
Hindi

किम शर्मा के साड़ी लुक्स को करें कॉपी

किम शर्मा 44 साल की उम्र में भी एकदम यंग और डायनामिक लगती हैं। आप भी उनकी तरह साड़ी कैरी करें। जैसे उन्होंने ब्लैक कलर की फ्लोरल जरी वर्क वाली मोनोक्रोम साड़ी पहनी हैं।

Image credits: Instagram
लाइट गोल्ड हैवी साड़ी
Hindi

लाइट गोल्ड हैवी साड़ी

किसी शादी या पार्टी में हस्बैंड को इंप्रेस करने के लिए आप डल गोल्ड वर्क की हुई हैवी साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ब्रालेट डिजाइन का कट आउट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
व्हाइट ब्लू कॉटन साड़ी करें वियर
Hindi

व्हाइट ब्लू कॉटन साड़ी करें वियर

डेली वेयर या ऑफिस में आप इस तरह की व्हाइट कॉटन साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें ब्लू कलर का चौड़ा बॉर्डर दिया है और उसके साथ किम ने ब्लू ब्लाउज ही पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी

आप साड़ी में अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो पतली सी शिफॉन की व्हाइट प्रिंटेड साड़ी कैरी करें। इसके साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी करें ट्राई

किम शर्मा की तरह आप मैटेलिक कलर में ऑर्गेंजा साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। ये लाइटवेट भी होती है और बहुत ग्लैमरस लगती है। इसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी पहने

अगर आप यंग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो रेड कलर की प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहने और लाल रंग की चूड़ियां पहनकर अपने हस्बैंड का जिया चुराएं। 

Image credits: Instagram

बेटी के लिए यूनिक नाम: आध्या से लेकर ईना तक, जानें इनका अर्थ

सिल्क-बनारसी लगेगा फीका, शादी में पहनें ट्रेंडी Jimmy Choo Suit

ननद के बच्चे को दें हाय Gold Locket, गिफ्ट देख सास का खिल उठेगा चेहरा

सैयां को चढ़ेगा इश्क का खुमार ! साड़ी संग चुनें 8 Red Blouse Designs