सैयां को चढ़ेगा इश्क का खुमार ! साड़ी संग चुनें 8 Red Blouse Designs
Hindi

सैयां को चढ़ेगा इश्क का खुमार ! साड़ी संग चुनें 8 Red Blouse Designs

रेड ब्लाउज डिजाइन
Hindi

रेड ब्लाउज डिजाइन

वेलेंटाइन डे आना वाला है। आप पतिदेव को सरप्राइज देना चाहती हैं तो वेस्टर्न की बजाय ट्रेडिशनल लुक चुनें। हम रेड ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन लाये हैं जिसे पहन आप कातिल हसीना लगेंगी।

Image credits: social media
बोट नेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

सितारा लेस वर्क पर ऐसा रेड बोट नेक ब्लाउज आप साटन और नेट साड़ी संग स्टाइल कर बोल्ड लुक पा सकती हैं। ब्लाउज हैवी है तो साड़ी सिंपल रखें, वरना लुक खराब हो जाएगा। 

Image credits: social media
हैगिंग ब्लाउज डिजाइन
Hindi

हैगिंग ब्लाउज डिजाइन

स्कर्ट को डिसेंट बनाते हुए कृति ने हैगिंग ब्लाउज स्टाइल किया है। आप रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। आप इसे क्रॉप टॉप की तरह भी स्टाइल कर महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

की होल ब्लाउज डिजाइन

की होल ब्लाउज एथनिक में मॉर्डन टच का परफेक्ट ऑप्शन है। इसमें गला स्वीटहार्ट नेकलाइन पर होता है। जहां सारा फोकस क्लीवेज पर रहता है। आप इसे बनारसी-सिल्क साड़ी संग चुनें।

Image credits: social media
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज

सिल्वर एंब्रॉयडरी पर ऐसा फुल स्लीव ब्लाउज आपको ट्रेडिशनल बाला दिखाएगा। आप इसे ऑर्गेंजा या फिर टिशू साड़ी संग टीमअप करें। रेडीमेड 1000रु तक ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगे। 

Image credits: social media
Hindi

वन स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

बनारसी ब्लाउज हमेशा डिमांड में रहते हैं। आप वन स्ट्रिप पर इसे बनवा सकती हैं। ये आपको ग्रेसफुल के साथ हॉट दिखाएगा। ऑनलाइन भी ऐसे ब्लाउज आपको आराम से मिल जायेंगे। 

Image credits: social media
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

मिरर वर्क वी नेक ब्लाउज परफेक्ट फिटिंग के साथ जानदार लुक देता है। रिवीलिंग लुक पसंद हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। इसे पहनकर बलमा को अपना दीवाना बना सकती हैं। 

Image credits: social media

खुला रह जायेगा सास का मुंह ! ननद को गिफ्ट करें 4gm के Gold Earrings

Office Bash में लगेंगी महंगी मैम, Anupama Parameswaran सी पहनें Saree

सोने की चमक पड़ जाएगी फिकी, जब पहनेंगी Artificial Pahadi Nath

पुराने मोजे को फेंके नहीं, 5 तरह से करें Reuse, सासु मां करेंगी तारीफ