टिशू फैब्रिक जहां महंगा मिलता है वहीं उसी की तरह दिखने वाला जिमी चू सस्ता मिलता है, ऐसे में इस फैब्रिक में कपड़ा खरीदें और खूबसूरत सा डिजाइन सूट सिलवाकर वाहवाही लूटें।
हैवी एंब्रॉयडेड जिमी चू सूट नहीं पहनना तो आप ऐसे प्लेन जिमी चू फैब्रिक के स्ट्रेप वाले सलवार कमीज बनवा सकते हैं। ये आपको मॉडर्न और क्लासी लुक देगा।
शादी में पहनने के लिए हो या रिसेप्सन पार्टी के लिए, इस तरह के फ्लेयर्ड पाकिस्तानी स्टाइल सूट भी आपको बेहद डिसेंट और खूबसूरत लुक देगा।
जिमी चू सूट में आप कई तरह के डिजाइन, पैटर्न और एंब्रॉयडरी का काम करवा सकते हैं। सूट अगर शादी या त्यौहार के लिए है, तो आप कलीदार सू बनवाएं, जो अनारकली से खूबसूरत लगे।
जिमी चू फैब्रिक में हैवी एंब्रॉयडरी के साथ आप इस तरह के खूबसूरत सूट और पैंट स्टाइल बॉटम वियर भी दर्जी से बनवा सकते हैं। ये भी आजकल काफी ट्रेंड में है।
खूबसूरती और सादगी में कुछ अलग और अच्छा चाहिए, तो इस तरह के सलवार पैटर्न में बॉटम और टॉप में लूज कुर्ता बनवा सकते हैं, ये भी आपको अच्छा लुक देगा।