Hindi

Dori Blouse को कहें टाटा, बैक में बनवाएं 7 Fancy Neck Designs

Hindi

ट्रांसपैरेंट शीयर वीनेक ब्लाउज

महिलाओं को ब्लाउज के पीछे के गले में डोरी लगवाना बहुत पसंद आता है। लेकिन इसके बजाय आप ऐसा ट्रांसपैरेंट शीयर वीनेक ब्लाउज बनवाकर ज्यादा खूबसूरती पा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

दीया पैटर्न बैक नेक ब्लाउज

अपने ब्लाउज को डिजाइनर बनवाना चाहती हैं, तो उसके लिए ऐसा दीया पैटर्न बैक नेक ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। यह आपको बहुत रॉयल लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

एंब्रायडरी वर्क ट्रांसपैरेंट ब्लाउज

ब्लाउज के बैक पर आप इस तरह का डीप नेक में एंब्रायडरी वर्क ट्रांसपैरेंट नेक भी बनवा सकती हैं। यह ब्लाउज नेक डिजाइन देखने में बहुत अट्रैक्टिव लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बो नेक गोल्डन ग्लिटर ब्लाउज

इस तरह का बैक नेक डिजाइन आजकल काफी चलन में है। ऐसे में अपनी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप भी ऐसा बो नेक गोल्डन ग्लिटर ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कीहोल टैसल्स बैक नेक ब्लाउज

अपनी सिंपल साड़ी को भी डिजाइनर दिखाने के लिए आप उसके साथ ऐसा डबल बैक नेक डिजाइन बनवा सकती हैं। यह कीहोल टैसल्स बैक नेक ब्लाउज आपकी साड़ी को बहुत हसीन लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

बटरफ्लाई पैटर्न बैक नेक ब्लाउज

ब्लाउज के बैक पर आप ऐसा बटरफ्लाई पैटर्न बैक नेक ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। साथ ही, इसके किनारों पर मनपसंद पर्ल या एंब्रायडरी लगवा लें। यह डिजाइन सिंपल साड़ी पर खूब जचेगा।

Image credits: pinterest

विदाई वाले बैग में रखें Krithi Shetty सी 7 रंगों की साड़ी, होगी तारीफ

पति होगा हुस्न का दीवाना, साड़ी-सूट नहीं पहनें धनश्री से Western Dress

एथनिक हो या वेस्टर्न धनश्री वर्मा के जूलरी से चुराएं पिया जी का दिल

पड़ोसी बालकनी की रौनक देख होंगे मुरीद, लगाएं 7 बैंगनी फूल