Dori Blouse को कहें टाटा, बैक में बनवाएं 7 Fancy Neck Designs
Other Lifestyle Jan 04 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
ट्रांसपैरेंट शीयर वीनेक ब्लाउज
महिलाओं को ब्लाउज के पीछे के गले में डोरी लगवाना बहुत पसंद आता है। लेकिन इसके बजाय आप ऐसा ट्रांसपैरेंट शीयर वीनेक ब्लाउज बनवाकर ज्यादा खूबसूरती पा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
दीया पैटर्न बैक नेक ब्लाउज
अपने ब्लाउज को डिजाइनर बनवाना चाहती हैं, तो उसके लिए ऐसा दीया पैटर्न बैक नेक ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। यह आपको बहुत रॉयल लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
एंब्रायडरी वर्क ट्रांसपैरेंट ब्लाउज
ब्लाउज के बैक पर आप इस तरह का डीप नेक में एंब्रायडरी वर्क ट्रांसपैरेंट नेक भी बनवा सकती हैं। यह ब्लाउज नेक डिजाइन देखने में बहुत अट्रैक्टिव लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
बो नेक गोल्डन ग्लिटर ब्लाउज
इस तरह का बैक नेक डिजाइन आजकल काफी चलन में है। ऐसे में अपनी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप भी ऐसा बो नेक गोल्डन ग्लिटर ब्लाउज बनवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कीहोल टैसल्स बैक नेक ब्लाउज
अपनी सिंपल साड़ी को भी डिजाइनर दिखाने के लिए आप उसके साथ ऐसा डबल बैक नेक डिजाइन बनवा सकती हैं। यह कीहोल टैसल्स बैक नेक ब्लाउज आपकी साड़ी को बहुत हसीन लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
बटरफ्लाई पैटर्न बैक नेक ब्लाउज
ब्लाउज के बैक पर आप ऐसा बटरफ्लाई पैटर्न बैक नेक ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। साथ ही, इसके किनारों पर मनपसंद पर्ल या एंब्रायडरी लगवा लें। यह डिजाइन सिंपल साड़ी पर खूब जचेगा।