एथनिक हो या वेस्टर्न धनश्री वर्मा के जूलरी से चुराएं पिया जी का दिल
Other Lifestyle Jan 04 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें धनश्री वर्मा के जूलरी डिजाइन
धनश्री वर्मा के खूबसूरत जूलरी कलेक्शन से पाएँ स्टाइलिंग इंस्पिरेशन। लेयर्ड नेकलेस से लेकर डायमंड नेकपीस तक, हर लुक के लिए टिप्स।
Image credits: Instagram
Hindi
लिंक ऑफ लेयर्ड चेन नेकलेस
स्टनिंग और क्लासी लुक के लिए आप इस तरह के लिंक ऑफ चेन नेकलेस पहन सकते हैं। ये ऑफशोल्डर ड्रेस से लेकर ब्रॉड नेक वाली लड़कियों पर खूब जचेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
क्रिस्टल ब्रेस्लेट
क्रिस्टल ब्रेस्लेट्स पहनने के फायदे अध्यात्मिक के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी है। आप इसे अपने वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
Hoop इयररिंग
वेस्टर्न हो या इंडियन हूप इयररिंग गर्ल्स की ऑलटाइम फेवरेट रही है। आप भी अपने जूलरी कलेक्शन में इस तरह के हूप इयरिंग गोल्डन और सिल्वर कलर में जरूर रखें।
Image credits: Instagram
Hindi
डायमंड नेकपीस
डायमंड नेकपीस की ये डिजाइन आपको रॉयल, स्टाइलिश और क्लासी लुक देगा। ऑफशोल्डर आउटफिट से लेकर डीप नेक आउटफिट के साथ इस तरह के नेकपीस बेहतरीन लगेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रॉन्ज डैंगलिंग इयरिंग
ब्रॉन्ज डैंगलिंग इयरिंग की ये लेटेस्ट डिजाइन बेहद क्लासी और स्टाइलिश है। इसे आप किसी भी गाउन, स्कर्ट, कट आउट ड्रेस या फिर दूसरे आउटफिट के साथ पहन सकते हैं।