अगर आपके पास प्लेन गोल्डन कुर्ती है तो आप उसे कंट्रास्ट रेड, ग्रीन, या ब्लैक कलर के लैगिंग के साथ पेयर कर सकती हैं। ये आपको सोबल लुक देगी।
Image credits: pinterest
Hindi
चूढ़ीदार भी लगेगा कमाल
स्ट्रेट गोल्डन कुर्ती के साथ मैचिंग चूड़ीदार पजामा पहनें। साथ में नेट दुपट्टा वेयर करें। आप चाहे तो कुर्ती में ब्लैक लेस भी लगवा सकती हैं ताकि आपका ओवरऑल लुक बैलेंस दिखें।
Image credits: pinterest
Hindi
मैरून स्कर्ट का कॉम्बिनेशन
आप गोल्डन सूट के साथ मैरून लॉन्ग घेरदार स्कर्ट वियर कर सकते हैं। इससे भी आपका रूप खूब निखरेगा और आप फैशनेबल दिखेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन सूट के साथ प्लाजो
गोल्डन सूट के साथ आप प्लाजो पहन कमाल दिख सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट कलर का दुपट्टा पहन अदाएं दिखाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
शरारा भी लगेगा कमाल
आप गोल्डन सूट को खास बनाने के लिए चुन्नट वाला शरारा पहनें। साथ में नेट वाला मैचिंग दुपट्टा आपके ओवरऑल लुक को स्टनिंग बना देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंपल पैंट भी लगेगी खास
आप चाहे तो गोल्डन सूट के साथ सिंपल पैंट भी पहन सकती हैं। बाहों में कंट्रास्ट कलर का कपड़ा जुड़वाएंगी तो लुक और भी खास बन जाएगा।