ननद की गोदभराई में भाभी मारे स्टाइल, पहनें dhanshree सी 7 साड़ी
Other Lifestyle Jan 04 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
नेवी ब्लू साटन साड़ी
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री काफी स्टाइलिश हैं। साड़ी में वो कयामत लगती हैं। नेवी ब्लू कलर की साटन साड़ी को उन्होंने बोल्ड तरीके से स्टाइल किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिटेंड ब्लैक साड़ी
प्रिटेंड ब्लैक साड़ी में धनश्री क्लासिक लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी सुंदर दिखती है। एक हजार में आप इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक जॉर्जेट साड़ी
धनश्री को ब्लैक पहनना पसंद है। उनके पास ब्लैक साड़ी के कई ऑप्शन मौजूद हैं। गोरे रंग की लड़कियों पर इस तरह की साड़ी बहुत सुंदर लगती है। हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ पहन मॉर्डन लुक दें।
Image credits: Instagram
Hindi
न्यूड कलर की नेट साड़ी
न्यूड कलर की नेट की साड़ी में धनश्री बहुत ही सुंदर दिख रही हैं। छोटे मोटे इवेंट या पार्टी में आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक रफल साड़ी
ब्लैक कलर की रफल साड़ी को मॉर्डन टच देने के लिए धनश्री ने सिल्वर बेल्ट लगाया है। इसके साथ उन्होंने ऊपर से लॉन्ग कलरफुल जैकेट लिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट नेट की साड़ी
व्हाइट कलर की नेट की साड़ी पर थ्रेड वर्क शानदार लग रहा है। इस तरह की साड़ी आप खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। 2-3 हजार में इस डिजाइंस की साड़ी आपको मिल जाएंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस वर्क साड़ी
डीप नेक ब्लाउज के साथ धनश्री ने ब्लैक कलर की सीक्वेंस वर्क साड़ी पहन रखी है। कॉकटेल पार्टी के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।