Hindi

ननद की गोदभराई में भाभी मारे स्टाइल, पहनें dhanshree सी 7 साड़ी

Hindi

नेवी ब्लू साटन साड़ी

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री काफी स्टाइलिश हैं। साड़ी में वो कयामत लगती हैं। नेवी ब्लू कलर की साटन साड़ी को उन्होंने बोल्ड तरीके से स्टाइल किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिटेंड ब्लैक साड़ी

प्रिटेंड ब्लैक साड़ी में धनश्री क्लासिक लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी सुंदर दिखती है। एक हजार में आप इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक जॉर्जेट साड़ी

धनश्री को ब्लैक पहनना पसंद है। उनके पास ब्लैक साड़ी के कई ऑप्शन मौजूद हैं। गोरे रंग की लड़कियों पर इस तरह की साड़ी बहुत  सुंदर लगती है। हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ पहन मॉर्डन लुक दें।

Image credits: Instagram
Hindi

न्यूड कलर की नेट साड़ी

न्यूड कलर की नेट की साड़ी में धनश्री बहुत ही सुंदर दिख रही हैं। छोटे मोटे इवेंट या पार्टी में आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक रफल साड़ी

ब्लैक कलर की रफल साड़ी को मॉर्डन टच देने के लिए धनश्री ने सिल्वर बेल्ट लगाया है। इसके साथ उन्होंने ऊपर से लॉन्ग कलरफुल जैकेट लिया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट नेट की साड़ी

व्हाइट कलर की नेट की साड़ी पर थ्रेड वर्क शानदार लग रहा है। इस तरह की साड़ी आप खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। 2-3 हजार में इस डिजाइंस की साड़ी आपको मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क साड़ी

डीप नेक ब्लाउज के साथ धनश्री ने ब्लैक कलर की सीक्वेंस वर्क साड़ी पहन रखी है। कॉकटेल पार्टी के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

रोका से मुंह दिखाई में दुल्हन पर खिलेंगे धनश्री वर्मा से क्लासी लहंगे

Small Bust नहीं लगेगा फ्लैट, चुनें Dhanashree Verma से Western Blouse

झुमका लगेगा थोड़ा पुराना, जब नई बहू पहनेगी 7 फैंसी गोल्ड Studs

जाह्नवी कपूर जैसी 8 वेस्टर्न ड्रेसेज़ पहनें, बढ़ाएं ग्लैमर का जलवा