नई बहू साड़ी के साथ बड़े-बड़े झुमके के बजाय गोल्ड के बिग स्टड्स कैरी कर खूबसूरत दिख सकती है। स्टड्स कानों की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं।
कुछ साड़ियों के साथ मोतियों से बने स्ट्ड बेहद खूबसूरत लगते हैं। सोने और मोतियों का इस्तेमाल करके बनाए गए बड़े स्टड्स आप कम दाम में खरीद सकते हैं।
अगर आपका बजट ज्यादा है तो गोल्ड के साथ डायमंड का इस्तेमाल करके बनाए गए फ्लोरल स्टड भी आप कानों में पहन सकती हैं।
अगर आपने अब तक कट डिजाइन स्टड्स नहीं खरीदे हैं तो जल्द ऐसे स्टड्स के डिफरेंट डिजाइन को पसंद करें और पहनें।
प्लेन स्टड्स से कुछ हटकर ट्राई करना चाहते हैं तो आप हरे नग के गोल्ड स्टड्स खरीद सकती हैं। इसमें आपको फ्लोरल डिजाइन मिल जाएंगे।
आप स्टड्स के फैशनेबल डिजाइन में बॉर्डर कटआउट वर्क भी चुन सकती हैं। ऐसे स्टड्स दिखने में सिंपल और सोबर लगते हैं।
जाह्नवी कपूर जैसी 8 वेस्टर्न ड्रेसेज़ पहनें, बढ़ाएं ग्लैमर का जलवा
Lohri 2025 पर कुड़ियां लगेंगी सोणी, Shehnaaz से लें 7 पंजाबी पटाखा सूट
सोने से कम नहीं लगेगा एंटीक हार, 1k में ननद को दें ट्रेडिशनल ज्वेलरी
लंबी हाइट+पतली कमर पर खिल उठेंगे! Erica Fernandes से 7 फैंसी Blouse