Hindi

लंबी हाइट+पतली कमर पर खिल उठेंगे! Erica Fernandes से 7 फैंसी Blouse

Hindi

डबल स्ट्रेप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

हाईट लंबी और पतली कमर में खास तरह के ब्लाउज लुक इनहेंस करते हैं। सीक्वेंन ब्लू लहंगा संग एरिका फर्नांडीज ने डबल स्ट्रेप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्लीवलेस मजेंटा पिंक ब्लाउज

हैवी जरी की साड़ी क साथ एरिका ने मजेंटा पिंक स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप भी हैवी साड़ी संग सिंपल ब्लाउज पहन स्टनिंग लुक कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डोरी वाले एंब्रॉयडरी ब्लाउज

अगर आपने पेंसिल लहंगा पहना है तो सथ में बैक यू शेप वाला डोरी ब्लाउज पहन अदाएं बिखेरे। फ्रंट में स्वीटहार्ट नेकलाइन अच्छी लगेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

यू शेप सिल्क ब्लाउज

ऑर्गेंजा फ्लोरल साड़ी में एरिका का यू शेप सिल्क ब्लाउज सिजलिंग लुक दे रहा है। साथ में हैवी चोकर ओवरऑल लुक को इनहेंस कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ट्यूब ब्लाउज

आप प्लेन साड़ी को खूबसूरत बनाने के लिए ऑफ शोल्डर ट्यूब ब्लाउज पहनें। इससे आपकी पतली बाहें खराब नहीं दिखेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

3/4 स्लीव वी नेक ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी 3/4 स्लीव वी नेक ब्लाउज अलग ही ग्लैमर लुक दे रहा है। आप प्लेन साड़ियों के साथ ऐसे ब्लाउज ट्राई करके देखें। 

Image credits: instagram

मम्मी की ओल्ड कांजीवरम साड़ी को दे नया रूप, बनवाएं 7 सलवार सूट डिजाइन

अखरोट के छिलके को यूं ना फेंके, बच्चों के लिए बनाएं DIY Craft

मां की पुरानी कुर्ती को Redesign करके बनवा लें Rasha Thadani से सूट्स

मकर संक्रांति पर दिखाएं संस्कारी बहू लुक, पहनें दिव्यांका सी 8 साड़ी