Hindi

मकर संक्रांति पर दिखाएं संस्कारी बहू लुक, पहनें दिव्यांका सी 8 साड़ी

Hindi

मैरुन वेलवेट साड़ी

सर्दी के मौसम में वेलवेट साड़ी से ज्यादा सुंदर कुछ और लग ही नहीं सकता है। दिव्यांका ने मैरुन वेलवेट साड़ी के साथ गोल्डन जरी वर्क से सजा ब्लैक ब्लाउज पहना है। वो सुंदर लग रही हैं।

Image credits: Divyanka Tripathi/Instagram
Hindi

येलो प्रिंटेड साड़ी

मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करके आप येलो साड़ी पहन सकती हैं। प्रिटेंड साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी आपको 2 हजार के अंदर आ जाएगी।

Image credits: Divyanka Tripathi/Instagram
Hindi

ग्रीन रफल साड़ी

रफल साड़ी का ट्रेंड अभी गया नहीं है। ग्रीन कलर की रफल साड़ी के साथ आप सीक्वेंस वर्क वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। लेकिन ठंड के मौसम में कोशिश करें कि ब्लाउज फुल स्लीव्स हो।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी

कटआउट बॉर्डर और थ्रेड वर्क से सजे रेड जॉर्जेट साड़ी में दिव्यांका त्रिपाठी नई नवेली दुल्हन लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ हल्की फैब्रिक की शिफॉन की साड़ी को दिव्यांका ने काफी करीने से कैरी किया है। आप इस तरह की साड़ी को कुछ इस अंदाज में ही पहनें। 2 हजार के अंदर साड़ी आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन प्लेन साड़ी

गोल्डन साटन साड़ी में दिव्यांका की सुंदरता का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ इस खूबसूरत साड़ी को पहना है। आप भी खास मौके पर इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैप्स ग्रीन साड़ी

डार्क और लाइट ग्रीन कलर की स्ट्रैप्स साड़ी एलिगेंट लुक देती है। ऑफिस गोइंग वूमन इस तरह की साड़ी पहनकर अदाएं बिखेर सकती हैं। पफ स्लीव्स ब्लाउज इस तरह की साड़ी के साथ जोड़ें।

Image credits: Instagram

ग्रीन स्टोन से सजे 8 मॉर्डन झुमके, बीवी को गिफ्ट कर बन जाएं नं.1 पति

Old Saree को दें नया रूप, गीता कपूर से लें एस्थेटिक आउटफिट Tips

2-in-1 Jhumka लगेंगे अतिसुंदर, Gold छोड़ चुनें ऐसे किफायती Earrings

500 का सूट भी लगेगा हजारों का, कैरी करें Phulkari Dupatta की ये डिजाइन