Hindi

ग्रीन स्टोन से सजे 8 मॉर्डन झुमके, बीवी को गिफ्ट कर बन जाएं नं.1 पति

Hindi

कुंडल स्टाइल ग्रीन स्टोन झुमका

इस तरह का झुमका अगर आप पहनती है तो यकीन मानिए हर कोई इस डिजाइन की तारीफ करेगा। ग्रीन और पिंक स्टोन झुमका के ऊपर लॉन्ग चेन लगाया गया है जो इसे यूनिक बना रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

क्लासिक ग्रीन ड्रॉप झुमके

ये झुमके छोटे और हल्के डिजाइन में आते हैं। इसमें बड़े ग्रीन स्टोन के साथ नीचे झुमका जोड़ा जाता है। इस तरह का झुमका रोज़ाना इस्तेमाल के लिए गिफ्ट करना परफेक्ट रहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन स्टोन वन लेयर झुमका

ट्रेडिशनल झुमका के साथ ग्रीन स्टोन लगाकर इसे मॉर्डन टच दिया गया है। साड़ी या सूट के साथ इस तरह का झुमका परफेक्ट लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

डैंगलिंग ग्रीन स्टोन झुमके

ये लंबे, झूलने वाले झुमके डिनर डेट या कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट गिफ्ट ऑप्शन हैं। लहंगा या साड़ी के साथ आप इस तरह का शानदार झुमका पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन स्टोन और एडी नग झुमका

ग्रीन स्टोन झुमका में एडी नग काफी ग्लॉसी लुक देता है। पार्टी में एथनिक आउटफिट पर इस तरह का झुमका परफेक्ट लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मोर शेप झुमका डिजाइन

मोर शेप झुमका डिजाइन पूरे कान को कवर करता है। साड़ी के साथ यह काफी बहुत सुंदर लगते हैं। इसके किनारे पर पर्ल का भी वर्क किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

मीनाकारी ग्रीन स्टोन झुमके

पारंपरिक भारतीय मीनाकारी वर्क और ग्रीन स्टोन का मेल किसी भी आउटफिट को ग्लैमरस बना देता है। यह गिफ्ट में देने के लिए खास है।

Image credits: pinterest
Hindi

गिफ्ट के साथ दें खास मैसेज

पत्नी साहिबा को अगर आप झुमका गिफ्ट करने जा रहे हैं तो एक पर्सनल नोट लिखकर दें। ताउम्र सजनी का प्यार आपको मिलेगा।

Image credits: pinterest

Old Saree को दें नया रूप, गीता कपूर से लें एस्थेटिक आउटफिट Tips

2-in-1 Jhumka लगेंगे अतिसुंदर, Gold छोड़ चुनें ऐसे किफायती Earrings

500 का सूट भी लगेगा हजारों का, कैरी करें Phulkari Dupatta की ये डिजाइन

जेठानी करेगी क्रिएटीविटी की तारीफ! ब्लाउज आस्तीन में करवाएं ये 6 काम