Hindi

मम्मी की ओल्ड कांजीवरम साड़ी को दे नया रूप, बनवाएं 7 सलवार सूट डिजाइन

Hindi

प्लेटेड कांजीवरम अनारकली सूट

मम्मी की कांजीवरम साड़ी जो पुरानी हो गई है उसे नकारने की जगह इस तरह से खूबसूरत सूट डिजाइन करा सकती हैं। प्लेटेड अनारकली सूट कांजीवरम फैब्रिक में बहुत सुंदर लगती है।

Image credits: pinterest
Hindi

साड़ी के बॉर्डर का करें इस्तेमाल

अगर आप पूरी साड़ी का सूट नहीं बनाना चाहती हैं तो कुछ इस तरह से उसका इस्तेमाल कर सकती हैं। प्लेन फैब्रिक के साथ उसके बॉर्ड को बॉटम और गले पर लगाकर यूनिक डिजाइन बनवाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

कांजीवरम साड़ी से सुंदर शरारा बनवाएं

कांजीवरम साड़ी से आप चाहें तो कुछ इस तरह से शरारा बनवा सकती हैं। ग्रीन, ब्लू या फिर रेड कलर का शरारा काफी एलिगेंट लुक देता है। आप नेट का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक स्ट्रेट फिटिंग सलवार सूट

पैंट के साथ आप स्ट्रेट फिटिंग सलवार सूट कांजीवरम साड़ी से बनवा सकती हैं। पिंक कलर की साड़ी में इस तरह से सूट बनवाकर आप लोगों की तारीफ पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक कांजीवरम साड़ी से अनारकली सूट बनवाएं

ब्लैक कलर की कांजीवरम साड़ी से आप कुछ इस डिजाइन का सूट बनवा सकती हैं। कम घेरे वाला अनारकली सूट आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा।आप इसे फॉर्मल इवेंट या ऑफिस जाने के लिए कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो कांजीवरम सूट

अगर घर में मम्मी की येो कांजीवरम साड़ी रखी है तो फिर आप इस डिजाइन का सूट बनवाएं। बॉटम को ज्यादा हैवी रखते हुए ऊपर से नीलेथ कुर्ती बनवाएं। पूजा पाठ में आप ये सूट पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest

अखरोट के छिलके को यूं ना फेंके, बच्चों के लिए बनाएं DIY Craft

मां की पुरानी कुर्ती को Redesign करके बनवा लें Rasha Thadani से सूट्स

मकर संक्रांति पर दिखाएं संस्कारी बहू लुक, पहनें दिव्यांका सी 8 साड़ी

ग्रीन स्टोन से सजे 8 मॉर्डन झुमके, बीवी को गिफ्ट कर बन जाएं नं.1 पति