Hindi

अखरोट के छिलके को यूं ना फेंके, बच्चों के लिए बनाएं DIY Craft

Hindi

अखरोट के छिलकों से बनाएं मोमबत्ती

अखरोट के छिलकों को अंदर से साफ करके आप इसमें मोम पिघला कर डाल दें। ऊपर से एसेंशियल ऑयल और एक बाती लगाकर होममेड कैंडल बना लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

DIY क्राफ्ट्स

बच्चों के लिए क्राफ्ट प्रोजेक्ट बनाना चाहते हैं, तो अखरोट के छिलकों को इस तरह से उल्टा करके अरेंज कर लें। इसमें आंख और नाक बनाएं और आजू-बाजू घास लगाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

अखरोट के छिलकों से बनाएं गुड्डा

बच्चों के लिए आप अखरोट के दो छिलकों को इस तरह से अरेंज करके उसमें आंख नाक मुंह बनाएं। छोटा सा स्कार्फ और कपड़ा पहनाएं और एक क्यूट गुड्डा बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

होम डेकोर

अखरोट और बादाम के छिलकों को जोड़कर आप इस तरह से एक बड़ी सी गोल रिंग पर अरेंज करें। बीच में एक सैटिन का बो लगाएं और अपने दरवाजे के लिए एक एसथेटिक रिंग बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डेकोरेटिव ट्री

अगर आप अपने घर के कॉर्नर पर कुछ डेकोरेटिव ट्री बनाना चाहते हैं, तो अखरोट, पिस्ता, बादाम के छिलकों को एक कोन के ऊपर इस तरह से अरेंज करें। ऊपर एक स्टार एनिस लगाएं और ट्री बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कीचेन

अखरोट के छिलकों के ऊपर एक स्ट्रिंग लगाकर बीच में कलरफुल मशरूम एड करें और एक क्यूट सा कीचेन बच्चों के लिए बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अखरोट से बनाएं DIY पेंगुइन

अखरोट के छिलकों को बीच में से आपस में जोड़ें। इसमें ब्लैक और व्हाइट कलर करें। बटन आई लगाएं, येलो कलर की नोज बनाएं फिर नीचे पैर लगाएं और एक क्यूट सा पेंगुइन बनाएं।

Image credits: Pinterest

मां की पुरानी कुर्ती को Redesign करके बनवा लें Rasha Thadani से सूट्स

मकर संक्रांति पर दिखाएं संस्कारी बहू लुक, पहनें दिव्यांका सी 8 साड़ी

ग्रीन स्टोन से सजे 8 मॉर्डन झुमके, बीवी को गिफ्ट कर बन जाएं नं.1 पति

Old Saree को दें नया रूप, गीता कपूर से लें एस्थेटिक आउटफिट Tips