जाह्नवी कपूर फिश कट गाउन में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही है। वेलवेट फैब्रिक से बने इस गाउन को आप भी कॉपी करके पार्टी के लिए ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डीप नेक बॉडीकॉन ड्रेस
जाह्नवी का बॉडीकॉन ड्रेस लुक हर पार्टी के लिए परफेक्ट है। उनका फिटेड सिल्हूट आपकी बॉडी को कर्वी लुक देता है और साथ ही आपको ग्लैमरस बनाता है।
Image credits: instagram
Hindi
शिमरी सिल्की स्लिप ड्रेस
जाह्नवी की शिमरी सिल्की स्लिप ड्रेस में वो एलिगेंस दिखता है, जो किसी भी कॉकटेल पार्टी में आपको लाइमलाइट में रखेगा। इसे स्टाइल करें शाइनी हील्स और बोल्ड रेड लिप्स के साथ।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर साड़ी गाउन
ऑफ शोल्डर साड़ी गाउन जाह्नवी को एक बोल्ड और सॉफिस्टिकेटेड लुक देने का काम कर रही है। प्रिटेंड कोर्सेट के साथ ब्लू प्लेन फैब्रिक जोड़ा गया है। जो काफी यूनिक लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
ग्लिटरी ब्लैक ऑफ शोल्डर स्लिट कट ड्रेस
अगर आपको शाइन पसंद है, तो जाह्नवी की ग्लिटर ड्रेस एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है। नाइट आउट के लिए आप ऑफ शोल्डर स्लिट कट ड्रेस पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डीप नेक सीक्वेंस वर्क न्यूड ड्रेस
डीप नेक वाली सीक्वेंस वर्क न्यूड कलर की ड्रेस शानदार लुक दे रहा है। जाह्नवी कपूर की तरह आप इस ड्रेस को चुन सकती हैं। इसे पहनकर आप एक हाई प्रोफाइल गर्ल लगेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लेजर विद सीक्वेंस स्लिट कट ड्रेस
जाह्नवी की ब्लेजर ड्रेस डिनर पार्टी के लिए परफेक्ट है।सीक्वेंस स्लिट कट ड्रेस के साथ लॉन्ग ब्लेजर आपको एक मॉर्डन लुक क्रिएट करने में मदद करेगा।