Lohri 2025 पर कुड़ियां लगेंगी सोणी, Shehnaaz से लें 7 पंजाबी पटाखा सूट
Other Lifestyle Jan 04 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
फिरन स्टाइल वेलवेट सूट डिजाइन
सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव करने और स्टाइलिश लुक पाने के लिए वेलवेट फैब्रिक से बने फिरन स्टाइल सूट डिजाइन काफी पसंद किए जाते हैं। इनको आप एंब्रायडरी स्टाइल में चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन एंब्रायडरी शरारा सूट
इस तरह के स्टाइलिश गोल्डन एंब्रायडरी शरारा सूट आप बाजार से आसानी से कम कीमत में खरीद सकती हैं। ये आपको एकदम पार्टी फ्रेंडली वाइब देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
धोती स्टाइल वेलवेट सूट
इस तरह के मिलते-जुलते वी-नेकलाइन धोती स्टाइल वेलवेट सूट आपको मार्केट में लगभग 1800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इसमें आप डीप नेक से स्टनिंग लग सकती हैं।
Image credits: insta- shehnaazgill
Hindi
मिरर वर्क आइवरी पटियाला
पटियाला को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इस तरह का मिरर वर्क वाला सूट पहन सकती हैं। इसे लॉन्ग लेंथ कुर्ती और मोहरी डिजाइन सलवार में लें। रेडीमेड लगभग 1,500 रुपये में ये मिल जाएगा।
Image credits: insta- shehnaazgill
Hindi
फैंसी डिजाइन गोल्डन सलवार-कमीज
आजकल गोल्डन डिजाइन के गोल्डन सलवार-कमीज को काफी पसंद किया जा रहा है। शहनाज की तरह के स्टाइलिश हैवी सूट को आप बाजार से आसानी से खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पंजाबी स्टाइल हैवी सूट
फैंसी डिजाइन के पंजाबी स्टाइल हैवी सूट भी ट्रेंड में हैं। इस तरीके के मिलते-जुलते हैवी सूट आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
पेंप्लम कुर्ती शरारा सेट डिजाइन
पेस्टल कलर शेड में इस तरह के पैटर्न खूब ट्रेंड में है। आप ऐसा पेंप्लम कुर्ती शरारा सेट डिजाइन भी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। इसमें पर्ल या थ्रेड एंब्रायडरी चुनें।