Hindi

Small Bust नहीं लगेगा फ्लैट, चुनें Dhanashree Verma से Western Blouse

Hindi

धनश्री वर्मा के ब्लाउज डिजाइन

धनश्री वर्मा से इंस्पायर्ड ब्लाउज डिज़ाइन की तलाश में? छोटे बस्ट के लिए परफेक्ट फिट वाले स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन देखें, जिनमें डीप नेक, ऑफ शोल्डर, फुल स्लीव और एम्ब्रायडरी हैं।

Image credits: social media
Hindi

डीप नेक ऑफ शोल्डर ब्लाउज

डीप नेक के साथ आप धनश्री की तरह ऐसा ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसके साथ नेकलेस न पहनें। लुक को सिर्फ हेवी ईयर रिंग्स से कंप्लीट करें।

Image credits: social media
Hindi

मल्टी कलर शीयर फुल स्लीव ब्लाउज

आप लहंगे के साथ मैचिंग या फिर मल्टी कलर में ऐसा फुल स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। ब्लाउज को डिफरेंट लुक देने के लिए आप इसमें पफी स्लीव्स बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन सितारा राउंड नेक ब्लाउज

आप सिल्वर या गोल्डन साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट में सीक्विन सितारा राउंड नेक ब्लाउज पहनकर लुक को और भी अट्रैकटिव बना सकती हैं। इस तरह का लुक कॉकटेल पार्टी के लिए जरूर रखें।

Image credits: instagram/Dhanashree Verma
Hindi

हैवी एंब्रायडर्ड प्लंजिंग नेक ब्लाउज

आप सिंपल लहंगे पर ऐसा हैवी एंब्रायडर्ड प्लंजिंग नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसके साथ आप हेवी ज्वेलरी कैरी करके लुक को और भी बढ़ा सकती हैं।

Image credits: instagram/Dhanashree Verma
Hindi

डोरी पैटर्न ब्लाउज डिजाइन

कॉटन या सिल्क फैब्रिक में इस तरह का डोरी पैटर्न ब्लाउज डिजाइन कमाल लगता है। इसे आप लहंगा या साड़ी के साथ पहनकर स्टनिंग लगेंगी।

Image credits: instagram/Dhanashree Verma

झुमका लगेगा थोड़ा पुराना, जब नई बहू पहनेगी 7 फैंसी गोल्ड Studs

जाह्नवी कपूर जैसी 8 वेस्टर्न ड्रेसेज़ पहनें, बढ़ाएं ग्लैमर का जलवा

Lohri 2025 पर कुड़ियां लगेंगी सोणी, Shehnaaz से लें 7 पंजाबी पटाखा सूट

सोने से कम नहीं लगेगा एंटीक हार, 1k में ननद को दें ट्रेडिशनल ज्वेलरी