Hindi

Frizzy रातोंरात बनेंगे Floppy, आज से आजमाएं Aishwarya Rai की 7 टिप्स

Hindi

जानें हेयर केयर रूटीन

ऐश्वर्या राय बच्चन के शानदार बालों का आइए जानते हैं राज। उनकी हेयर केयर रूटीन से इंस्पायर ये 7 टिप्स आपके Fizzy बालों को फ्लॉपी, चमकदार और सिल्की बना देंगे।

Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi

1. गुनगुने तेल से हॉट ऑयल मसाज

नारियल, बादाम, या आर्गन ऑयल को हल्का गर्म करें और बालों की जड़ों में मसाज करें। इसे 1-2 घंटे या रातभर के लिए छोड़ दें। इससे पोषण मिलेगा और ड्राइनेस खत्म होगी।

Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi

2. सल्फेट-फ्री शैम्पू का यूज

हमेशा सल्फेट-फ्री और मॉइस्चराइजिंग शैम्पू चुनें। बालों को धोने के बाद ठंडे पानी से आखिरी रिंस करें। इससे बालों की नमी बरकरार रहती है और वे मैनेजेबल हो जाते हैं।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
Hindi

3. डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क

हफ्ते में 1-2 बार नेचुरल हेयर मास्क लगाएं, जैसे दही और शहद का मिश्रण। इसे 30 मिनट के लिए लगाकर रखें और फिर धो लें। ऐसा करने से बाल मुलायम और शाइनी बनते हैं।

Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi

4. हिट स्टाइलिंग से बचें

हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर, और कर्लर का कम से कम उपयोग करें। यदि जरूरी हो, तो हीट प्रोटेक्शन स्प्रे लगाएं। इससे बाल टूटने से बचते हैं और उनकी नैचुरल टेक्सचर बनी रहती है।

Image credits: Instagram
Hindi

5. हाइड्रेशन का ध्यान रखें

दिनभर में 8-10 गिलास पानी पिएं। डाइट में ओमेगा-3, विटामिन E और प्रोटीन शामिल करें। इसका फायदा ये है कि बाल अंदर से स्वस्थ और चमकदार होते हैं।

Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi

6. बालों को सुलझाने के सही तरीके

वाइड-टूथ कंघे का इस्तेमाल करें। गीले बालों को ब्रश करने से बचें।बाल कम टूटते हैं और उनका टेक्सचर बेहतर होता है।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
Hindi

7. सिल्क तकिए का उपयोग करें

कॉटन तकिए की जगह सिल्क या सैटिन तकिए का इस्तेमाल करें। इससे बालों में फ्रिज़ नहीं बनता और वे फ्लॉपी रहते हैं।

Image credits: Instagram

ननद की गोदभराई में भाभी मारे स्टाइल, पहनें dhanshree सी 7 साड़ी

रोका से मुंह दिखाई में दुल्हन पर खिलेंगे धनश्री वर्मा से क्लासी लहंगे

Small Bust नहीं लगेगा फ्लैट, चुनें Dhanashree Verma से Western Blouse

झुमका लगेगा थोड़ा पुराना, जब नई बहू पहनेगी 7 फैंसी गोल्ड Studs